तंबाकू खाने के नुकसान, सुर्ती खाने के नुकसान, खैनी खाने के नुकसान, तंबाकू खाने से क्या नुकसान होता है, Tambaku Khane Ke Nuksan, Khaini Khane Ke Nuksan, Tambaku Khaini Khane Se Kya Hota Hai, Tambaku Ke Nuksan In Hindi, तम्बाकू के हानिकारक प्रभाव, तम्बाकू से होने वाले रोग, तम्बाकू छोड़ने के साइड इफ़ेक्ट, खैनी से होने वाले रोग, Surti Khane Ke Nuksan, तम्बाकू क्या है?, खैनी क्या है?
परिचय – तम्बाकू क्या है?, खैनी क्या है?
तम्बाकू को निकोटियाना प्रजाति के पेड़ के पत्तों को सुखा कर बनाया जाता है। वास्तव में तम्बाकू एक जहर है, निकोटिया टैबेकम पौधे से तंबाकू प्राप्त किया जाता है और सबसे बड़ी बात यह है कि तम्बाकू के सेवन से जीवन का भी ह्रास होता है। जब तक व्यक्ति को पता चलता है कि तम्बाकू का सेवन हानिकारक है तब तक बहुत देर हो जाती है और लाख छुड़ाने पर भी यह लत छूटती ही नहीं। तम्बाकू का सेवन करने वाला धीरे-धीरे अपने आपको विनाश के हवाले कर देता है।
प्रकार – तम्बाकू के प्रकार
पूरी दुनिया में तम्बाकू का दुरूपयोग सिगरेट के रूप में तो किया ही जाता है लेकिन इसके अलावा तम्बाकू उपयोग अन्य रूप में भी किया जाता है ,जैसे बीड़ी, हुक्का, गुल, गुड़ाकु, जर्दा, किमाम, खैनी, गुटखा आदि के रूप में। तम्बाकू का प्रयोग किसी भी रूप में किया जाए, इससे शरीर पर बहुत दुष्प्रभाव पड़ता है।इस्तेमाल किए जाने वाले तम्बाकू के कुछ प्रकार निम्नलिखित है:-
1 – धुंआरहित तम्बाकू
- तम्बाकू वाला पान
- पान मसाला
- तम्बाकू, सुपारी और बुझे हुए चूने का मिश्रण
- मैनपुरी तम्बाकू
- तम्बाकू और बुझा हुआ चूना अथवा खैनी
- चबाने योग्य तम्बाकू
- सनस
- तम्बाकू युक्त पानी
- गुल
- बज्जर
- मावा
- गुढ़ाकू
- क्रीमदार तम्बाकू पाउडर
2 – ध्रूमपान मैं प्रयोग होने वाला तम्बाकू
- बीड़ी
- सिगरेट
- सिगार
- चैरट – ये एक प्रकार का सिगार है
- चुट्टा
- धुमटी
- हुक़्क़ा
- पाइप
- हुकली
- चिलम
संरचना – तंबाकू में क्या क्या है , तंबाकू की संरचना
जानकार बताते है की तंबाकू उत्पादों में लगभग पांच हज़ार जहरीले पदार्थ होते है.कैंसर तंबाकू के साथ जुड़ा है – तंबाकू का सेवन श्वसन तंत्र के कैंसर, यकृत (लीवर), फेफड़े, संपूर्ण ऊपरी जठरांत्र संबंधी, गुर्दा, अग्न्याशय, मूत्राशय, मौखिक कैविटी (गुहा), नाक कैविटी (गुहा), गर्भाशय ग्रीवा, आदि से समस्याओं से जुड़ा होता हैं. धुंआ रहित तंबाकू (तंबाकू,चबाना और सूंघनी/नसवार आदि) मौखिक कैविटी (गुहा) के कैंसर का प्रमुख कारण है. इसमें उपस्थित होने वाले सबसे महत्वपूर्ण और खतरनाक घटक निम्नलिखित हैं:
1 – निकोटीन
2 – कार्बन मोनोऑक्साइड
3 – टार
नुकसान – तम्बाकू के नुकसान, Tambaku Khane Ke Nuksan
तम्बाकू का प्रयोग किसी भी रूप में किया जाए, इससे शरीर पर बहुत दुष्प्रभाव पड़ता है, हम आपको तम्बाकू के नुकसान के बारे में बता रहे है –
1- तम्बाकू से मुँह से दुर्गन्ध
इसके ज्यादा सेवन से मुँह से दुर्गन्ध आती रहती है साथ ही हमारी लार ग्रंथि भी बहुत ज्यादा प्रभावित होती जिसके फलस्वरुप भोजन के पाचन में परेशानी होने लगती हैं.
2- तम्बाकू से दांत और मसूड़े पर बुरा असर
तम्बाकू के सेवन से दांत और मसूड़े ख़राब हो जाते है , दांतो का रंग काला या फिर पीला हो जाता है और कभी भी सही नहीं होता अगर आप तम्बाकू बंद भी कर दे तो भी नहीं.
3- मुंह का कैंसर
तंबाकू में पाया जाने वाला कार्बन मोनोआक्साइड और निकोटीन आपके मुंह के लिए कई प्रकार के नुकसान पैदा कर सकता है. तंबाकू के सेवन से दांतों पर दाग और सांस की बदबू की समस्या होती हैं. तंबाकू से गला, मुंह और एसोफैगल कैंसर का अधिक खतरा रहता है.
4- तम्बाकू से दिल की बीमारी
तंबाकू से दिल पर कई प्रकार के प्रभाव हो सकते हैं. इसमें मौजूद केमिकल दिल की दर बढ़ाने और पूरे शरीर में रक्त वाहिकाओं को कसकर हृदय रोग या स्ट्रोक का जोखिम को बढ़ा देता है. इसके अलावा, खराब रक्त परिसंचरण के कारण कई प्रकार के अन्य प्रभाव हो सकते है.
5- तम्बाकू का फेफड़े पर असर
तंबाकूमें मौजूद निकोटीन महाधमनी को सख्त कर देता है. महाधमनी पूरे शरीर के लिए रक्त की आपूर्ति करती है. तंबाकू का उपयोग करने से सांस लेने में परेशानी होती है. खांसी के साथ कफ की समस्या होती है. तंबाकू फेफड़ों की बीमारी और फेफड़ों का कैंसर है.
6- तम्बाकू से कोलन संक्रमण का खतरा
कोलन कैंसर के कारण और भी बढ़ जाता है. इसके प्रमुख कारणों पर किए गए वैज्ञानिक अध्ययन इस बात की ओर इशारा करते हैं कि तंबाकू का सेवन करने के कारण इसका जोखिम बहुत ज्यादा रहता है. इसलिए तंबाकू का सेवन ना करें और कोलन कैंसर की चपेट में आने से बचे रहें.
7- तम्बाकू का पाचनतंत्र पर असर
तंबाकू का इस्तेमाल, धूम्रपान पाचन तंत्र को खराब कर उच्च एसिड के उत्पादन को उत्तेजित करता है. इसके कारण अल्पकालिक दीर्घकालिक हार्टबर्न हो सकता है. सबसे खराब स्थिति में धूम्रपान अग्नाशय के कैंसर और पेप्टिक अल्सर के जोखिम को बढ़ा देता है.
8- तम्बाकू का त्वचापर असर
तंबाकू उत्पादों के सेवन से त्वचा खराब होती है. तंबाकू उत्पादों का सेवन झुर्रियों का कारण बनता है. सूखी और पीली त्वचा तंबाकू उपयोगकर्ताओं के बीच आम होती है. इसके अलावा तंबाकू उत्पादों का उपयोग से आपकी त्वचा से एक अजीब सी बदबू आती रहती है.
9- तम्बाकू से डायबिटीज
भारत को डायबिटीज की राजधानी भी कहा जाता है और यह बिल्कुल गलत भी नहीं है. अपने स्वास्थ्य के प्रति ध्यान न देने के कारण लोग कई प्रकार की बीमारियों से जूझते हैं और डायबिटीज भी उनमें से एक है. तंबाकू का सेवन और स्मोकिंग डायबिटीज के प्रमुख कारणों में से एक मानी जाती है. इसलिए अगर आप डायबिटीज से बचे रहना चाहते हैं तो तंबाकू का सेवन आज ही छोड़ दें.
10- तम्बाकू का बालों पर असर
तंबाकू उत्पादों के सेवन से बालों की गुणवत्ता खराब होती है. तंबाकू का प्रयोग आपके बालों को पतला और नाजुक बना सकता है. आपको बालों के प्रबंधन करने में मुश्किल होने लगती है. बाल रूखे हो जाते हैं. बालों की चमक खो जाती है और बालों के झड़ने की समस्या काफी बढ़ जाती है.
11- तम्बाकू का इरेक्टाइल डिस्फंक्शन
इरेक्टाइल डिस्फंक्शन यह पुरुषों में होने वाली एक ऐसी समस्या है जो इरेक्शन को ठीक तरह से नहीं होने देती है. तंबाकू का सेवन करने के कारण इरेक्टाइल डिस्फंक्शन का जोखिम कई गुना तक बढ़ जाता है. इससे पुरुषों की मर्दानगी पर भी बुरा असर पड़ता है और उनकी क्वालिटी ऑफ लाइफ भी खराब हो जाती हो. इसलिए अपनी शादीशुदा जिंदगी को खुशहाल बनाए रखना चाहते हैं तो तंबाकू का सेवन करना छोड़ दें.
12- तम्बाकू से लिवर कैंसर
लिवर कैंसर के कारण भारत में हजारों लोग अपनी जान गंवाते हैं. लिवर में होने वाला संक्रमण व्यक्ति को किसी भी समय मौत के आगोश में सुला सकता है. कैंसर होने के बाद यह संक्रमण फैलने का खतरा सबसे ज्यादा हो जाता है. इसलिए तंबाकू का सेवन ना करें और लिवर कैंसर से बचे रहें. लिवर को स्वस्थ रखने के लिए जरूरी खानपान पर विशेष ध्यान दें.
13- तम्बाकू से टी. बी. रोग
तम्बाकू में पाए जानेवाले फोस्फोरल प्रोटिक एसिड के कारण टी. बी. रोग तथा परफैरोल के कारण दांत पीले, मैले और कमजोर हो जाते हैं. तंबाकू से होने वाले ल्यूकोप्लाकिया रोग के कारण आपके दांत और मसूड़े सड़ने लगते हैं.
14- तम्बाकू का सूंघने की शक्ति परअसर
तम्बाकू का ज्यादा नशा करने से स्वाद तथा सूंघने की शक्ति प्रभावित होती हैं. साथ ही दम्मा तथा कई असंक्रामक रोग हो जाते हैं.
15- तम्बाकू से दर्द
कभी-कभार छाती में दर्द होना, जकड़न होना, आँख से दिखाई कम पड़ना, सिर में दर्द होना, रक्तचाप) बढ़ जाना तम्बाकू के प्रभाव के कारण हो सकता हैं.
16- तम्बाकू से हृदय रोग (कार्डीओवैस्क्यलर)
1.आघात एक मस्तिष्क रोग है. इसका कारण तंबाकू का रक्त वाहिकाओं में संकुचित होना अथवा इसके परिणामस्वरूप संचेतना में ख़राबी और पक्षाघात हो तक सकता हैं.
2.तंबाकू, हृदय की कोरोनरी वाहिकाओं को प्रभावित करता है, जिसकी वज़ह से प्रमुखत: हृदय में रक्त की आपूर्ति में कमी हो जाती हैं अथवा हृदय की मांसपेशियां समाप्त हो सकती हैं, जिसे इस्कीमिक या कोरोनरी हृदय रोग के नाम से जाना जाता है.
3. यह हृदय में खिंचाव का कारण बनता है. धूम्रपान करने से उच्च कोलेस्ट्रॉल और रक्तचाप द्वारा कोरोनरी हृदय रोग (सीएचडी) जैसी बीमारियों के ज़ोखिम का खतरा बढ़ जाता है.
17- तम्बाकू से श्वसन रोग
क्रोनिक प्रतिरोधी फुफ्फुसीय रोग: इसमें क्रोनिक ब्रोंकाइटिस और वातस्फीति शामिल हैं.अस्थमा: धूम्रपान अस्थमा के तीव्र हमलों के साथ जुड़ा है. क्षय रोग/तपेदिक.
18- तम्बाकू प्रजनन क्षमता को प्रभावित करता है
तम्बाकू का सेवन पुरुष या महिला दोनों के प्रजनन क्षमता को प्रभावित करता है, पुरुषों में तम्बाकु के सेवन से शुक्राणुओं की संख्या कम हो जाती है, जिससे नपुंसकता हो सकता हैं, जबकि स्त्रियों में तम्बाकू के सेवन से बाँझपन हो सकता हैं. गर्भावस्था के दौरान गर्भपात हो जाने की आशंका बनी रहती है तथा भ्रूण का विकास प्रभावित होता है.जो महिलाएं तंबाकू का सेवन करती हैं और स्मोकिंग भी उनकी आदत में शामिल है, उन्हें इस बारे में बिल्कुल सावधान हो जाना चाहिए. तंबाकू का सेवन करने के कारण महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर का खतरा सबसे ज्यादा होता है. वहीं, गर्भवती महिलाएं तंबाकू का सेवन कर रही हैं तो यह उनके बच्चे पर भी नकारात्मक असर डालता है और गर्भ में पल रहा बच्चा पूर्ण रूप से विकसित नहीं हो पाता है. गर्भावस्था पर प्रभाव और इसका परिणाम.
- गर्भावस्था के दौरान रक्त स्राव.
- अस्थानिक गर्भावस्था.
- गर्भस्राव/गर्भपात.
- बच्चे का समय से पहले जन्म.
- मृत जन्म.
- नाल/प्लेसेंटा की असामान्यताएँ.
19- तम्बाकू से नवजात शिशुओं और बचपन पर प्रभाव
गर्भावस्था के दौरान मातृ तंबाकू सेवन और बचपन में बच्चों के सेकेंड हैंड धुएं के संपर्क में आने के कारण उत्पन्न होने वाली ज़ोखिमपूर्ण स्थितियों के लिए उत्तरदायी कारक निम्नलिखित हैं-
- मातृ धूम्रपान बच्चों में जन्मजात विकृतियों जैसे कि कटी आकृतियों, अंदर की ओर मुड़ी पैर की उंगलियों और आलिंद-सेप्टल दोष के साथ जुड़ा है.
- एलर्जी का ख़तरा बढ़ जाता हैं.
- बचपन में उच्च रक्तचाप.
- मोटापे में वृद्धि की संभावना.
- अवरुद्ध विकास.
- फेफड़ों की ख़राब प्रक्रिया.
- अस्थमा के विकास में वृद्धि की संभावना.
तंबाकू खाने के नुकसान, सुर्ती खाने के नुकसान, खैनी खाने के नुकसान, तंबाकू खाने से क्या नुकसान होता है, Tambaku Khane Ke Nuksan, Khaini Khane Ke Nuksan, Tambaku Khaini Khane Se Kya Hota Hai, Tambaku Ke Nuksan In Hindi, तम्बाकू के हानिकारक प्रभाव, तम्बाकू से होने वाले रोग, तम्बाकू छोड़ने के साइड इफ़ेक्ट, खैनी से होने वाले रोग, Surti Khane Ke Nuksan, तम्बाकू क्या है?, खैनी क्या है?
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए आर्टिकल्स पर क्लिक करें –
- नशा छुड़ाने की घरेलू दवा, नशा मुक्ति के कुछ घरेलू नुस्खे, Nasha Mukti In Hindi, Nasha Churane Ke Gharelu Tarike
- शराब छुड़ाने की आयुर्वेदिक दवा, शराब छुड़ाने की होम्योपैथी दवा, शराब छुड़ाने के लिए घरेलू नुस्खे, शराब छुड़ाने का मंत्र, शराब छुड़ाने के लिए योग, Sharab Churane Ki Ayurvedic Dawa
- नशा छुड़ाने की होम्योपैथिक दवा, होम्योपैथिक नशा मुक्ति दवा, नशा मुक्ति होम्योपैथिक दवा, Nasha Chudane Ki Homeopathic Medicine
- नशा छुड़ाने की आयुर्वेदिक दवा, नशा मुक्ती की दवा, Nasha Mukti Dava Powder, Nasha Chudane Ki Ayurvedic Dawa, नशा छुड़ाने के आयुर्वेदिक उपाय
- गांजा छोड़ने के फायदे, चरस छोड़ने के फायदे, भांग छोड़ने के फायदे, मारिजुआना छोड़ने के फायदे , वीड छोड़ने के फायदे, कैनेबिस छोड़ने के फायदे, हशीश या हैश छोड़ने के फायदे
- तंबाकू छोड़ने के फायदे, खैनी छोड़ने के फायदे, गुटखा छोड़ने के फायदे, पान मसाला छोड़ने के फायदे, Tambaku Chorne Ke Fayde, Gutkha Chorne Ke Fayde, Khaini Chorne Ke Fayde
- शराब छोड़ने के फायदे, अल्कोहल छोड़ने के फायदे, दारू छोड़ने के फायदे, Sharab Chorne Ke Fayde, Daaru Chorne Ke Fayde, Sharab Pine Band Karne Ke Fayde
- सिगरेट छोड़ने के फायदे, धूम्रपान छोड़ने के फायदे, स्मोकिंग छोड़ने के फायदे , बीड़ी छोड़ने के फायदे, Cigarette Chorne Ke Fayde, Bidi Chorne Ke Fayde
- बीड़ी कैसे बनती है, बीड़ी बनाने का तरीका, बीड़ी बनाने की मशीन, बीड़ी छोड़ने के घरेलू नुस्खे, बीड़ी कैसे बनती है बताएं, Bidi Kaise Banate Hain
- सिगरेट कैसे बनती है, सिगरेट कैसे बनाई जाती हैं, सिगरेट बनाने की विधि, सिगरेट कैसे बनती है बताएं, How Cigarettes Are Made, Cigarette Kaise Banti Hai
- तंबाकू कैसे बनाते हैं, तम्बाकू बनाने का तरीका, तम्बाकू बनाने की विधि, तम्बाकू कैसे बनता है, Tambaku Kaise Banta Hai, Tambaku Banane Ki Vidhi
- भांग और गांजा का इतिहास, गांजे का इतिहास, चरस का इतिहास, भांग का इतिहास, मारिजुआना का इतिहास, वीड का इतिहास,Ganje Ki History In Hindi, Bhang Ki History In Hindi
- शराब का इतिहास, अल्कोहल का इतिहास, शराब की खोज किसने की, History Of Alcohol In Hindi, Sharab Ka Itihas, Alcohol History In Hindi, When Was Alcohol Invented
- सिगरेट का इतिहास, सिगरेट का आविष्कार, सिगरेट का हिंदी नाम, History Of Cigarette In Hindi, Cigarette Ki Khoj Kisne Ki, Who Invented Cigarette, Cigarette History In Hindi
- बीड़ी का इतिहास, बीड़ी का आविष्कार किसने किया था, बीड़ी की खोज, Bidi, Beedi History In Hindi, Beedi Ki History, Biri Ki Khoj Kisne Ki, Bidi Ka Itihas, Bidi Meaning In Hindi
- सिगरेट छोड़ने के बाद क्या होता है, सिगरेट छोड़ने के बाद नुकसान, तम्बाकू छोड़ने के बाद हालात से कैसे निपटा जाए, Nicotine Withdrawal Symptoms In Hindi, Quit Smoking
- अल्कोहल विथड्रावल सिंड्रोम, अल्कोहल विथड्रावल ट्रीटमेंट प्रक्रिया दुष्प्रभाव,शराब वापसी, Alcohol Withdrawal Symptoms In Hindi, Alcohol Withdrawal Treatment
- गांजा पीने के फायदे, चरस पीने के फायदे, भांग पीने के फायदे, मारिजुआना पीने के फायदे, वीड पीने के फायदे, कैनेबिस पीने के फायदे , हशीश या हैश पीने के फायदे
- गांजा पीने के नुकसान, चरस पीने के नुकसान, भांग पीने के नुकसान, मारिजुआना पीने के नुकसान, वीड पीने के नुकसान, कैनेबिस पीने के नुकसान, हशीश या हैश पीने के नुकसान
- तंबाकू खाने के नुकसान, सुर्ती खाने के नुकसान, खैनी खाने के नुकसान, तंबाकू खाने से क्या नुकसान होता है, Tambaku Khane Ke Nuksan, Khaini Khane Ke Nuksan
- गुटका गुटखा के नुकसान, गुटखा खाने के नुकसान, पान मसाला खाने के नुकसान, गुटखा खाने से कौन सा रोग होता है, Gutkha Khane Ke Nuksan, Pan Masala Khane Ke Nuksan
- सिगरेट पीने के नुकसान, बीड़ी के नुकसान, स्मोकिंग करने के नुकसान, धूम्रपान के नुकसान, Cigarette Ke Nuksan, Beedi Peene Ke Nuksan, Dhumrapan Ke Nuksan
- शराब के दुष्परिणाम, शराब के नुकसान, एल्कोहल के फायदे, शराब पीने के फायदे और नुकसान, दारु पीने से क्या होता है, Sharab Ke Nuksan, Alcohol Side Effects In Hindi
- गांजा भांग की लत से छुटकारा, भांग छोड़ने के उपाय, स्मैक का नशा छुड़ाने के उपाय, गांजे का नशा छुड़ाने के उपाय, हशीश हैश का नशा छुड़ाने के उपाय
- तम्बाकू छोड़ने के तरीके, गुटखा छोड़ने की दवा , तम्बाकू कैसे बंद करें, खैनी छोड़ने के घरेलू उपाय ,तम्बाकू छोड़ने की दवा, Gutkha Chodne Ka Tarika, Tobacco Chodne Ke Upay
- बीड़ी सिगरेट छोड़ने की दवा, स्मोकिंग छोड़ने की दवा, बीड़ी सिगरेट छोड़ने का उपाय, सिगरेट छोड़ने की दवा, Cigarette Kaise Band Kare, Desi Nuskhe For Quitting Smoking
Disclaimer – हमारा एकमात्र उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि पाठकों को सटीक और भरोसेमंद जानकारी मिले. हालांकि, इसमें दी गई जानकारी को एक योग्य चिकित्सक की सलाह के विकल्प के रूप में उपयोग नहीं किया जाना चाहिए. यहां दी गई जानकारी केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है यह सभी संभावित दुष्प्रभावों, चेतावनी या अलर्ट को कवर नहीं कर सकता है. कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श करें और किसी भी बीमारी या दवा से संबंधित अपने सभी प्रश्नों पर चर्चा करें. हमारा मकसद सिर्फ जानकारी देना है.