Arvind Kejriwal के बाद कौन होगा दिल्ली का अगला CM? ये 5 नेता हैं रेस में आगे

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल का पांच माह बाद जेल से निकलना और फिर उनका अचानक CM की कुर्सी छोड़ने की घोषणा ने राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है। ऐसे में अब सवाल यह उठता है कि आखिर दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा? फिलहाल इस सवाल पर अब भी सस्पेंस बना हुआ है। दूसरी तरफ इस सवाल को लेकर चल रहीं गतिविधियों पर अब दिल्ली सरकार में कार्यरत अधिकारियों की नजर है। उनके लिए कौन बेहतर सीएम रहेगा, इस पर भी चर्चा जोरो पर है।

आम आदमी पार्टी के 5 नेता ऐसे हैं जिनका नाम अब दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री बनने के तौर पर सामने आ रहा है। ये पांच नाम है आतिशी, सुनीता केजरीवाल, गोपाल राय, कैलाश गहलोत और सौरभ भारद्वाज। रिपोर्ट्स की मानें तो इन्हीं 5 नामों में से किसी एक नाम पर दिल्ली के अगले CM की मुहर लगेगी।

मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर चर्चा के लिए AAP की 5 बजे होने वाली PAC की बैठक अहम है। केजरीवाल के जेल से बाहर आने के बाद ये पहली PAC बैठक है। ऐसे में हरियाणा चुनाव पर भी चर्चा इस बैठक में होनी है।आने वाले दिनों में पार्टी को कई बड़े फ़ैसले लेने हैं, उनपर भी चर्चा इस PAC में होगी। आम आदमी पार्टी की PAC ( Political affairs committee) की बैठक आज शाम सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास पर होगी। इस बैठक में जो नाम फाइनल होगा, उस पर विधायक दल की बैठक में चर्चा होगी। पीएसी की बैठक से कुछ समय पहले ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से बातचीत करने उनके आवास पर मनीष सिसोदिया और राघव चड्ढा पहुंचे थे।

ये हैं वो पीएससी सदस्य, जो चुनेंगे अगला सीएम

अरविंद केजरीवाल
भगवंत मान
संजय सिंह
मनीष सिसोदिया
संदीप पाठक
गोपाल राय
आतिशी
दुर्गेश पाठक
एनडी गुप्ता
पंकज गुप्ता
राघव चड्ढा
इमरान हुसैन
राखी बिडलान

दिल्ली के नए सीएम को लेकर सौरभ भारद्वाज का बयान

दिल्ली के नए सीएम बनने की चर्चा पर सौरभ भारद्वाज ने कहा एक CM इस्तीफा देता है और कहता है कि दिल्ली की जनता मेरी ईमानदारी पर वोट करें। ऐसा आज तक नहीं हुआ। वो भी तब जबकि केंद्र सरकार ने सारी एजेंसी लगा रखी थी। सतयुग में सुना था कि राम मर्यादा के नाम पर 14 साल के लिए वनवास पर चले गए। आज केजरीवाल ने वही किया है। वो भगवान नहीं है लेकिन सतयुग के बाद ये पहली बार हुआ है। कल अरविंद केजरीवाल इस्तीफा देंगे। इस्तीफा मंजूर होने के बाद विधायकों की बैठक होगी , जिसमें नेता चुने जाएंगे। और वो फिर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। भारद्वाज ने आगे कहा दिल्ली के लोगो के अंदर ऐसी उत्सुकता है कि लोग चाहते हैं कि कल ही चुनाव हो और फिर अरविंद जी को वापस से दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाएं। उन्होंने कहा मोटे तौर पर BJP को लेकर जनता में काफी ज्यादा नाराजगी है।