Biography of Virat Kohli

विराट कोहली की जीवनी, विराट कोहली की बायोग्राफी, विराट कोहली का करियर, विराट कोहली की शादी, Virat Kohli Ki Jivani, Virat Kohli Biography in Hindi, Virat Kohli Career, Virat Kohli Shadi

विराट कोहली की जीवनी, विराट कोहली की बायोग्राफी, विराट कोहली का करियर, विराट कोहली की शादी, Virat Kohli Ki Jivani, Virat Kohli Biography in Hindi, Virat Kohli Career, Virat Kohli Shadi

विराट कोहली की जीवनी
आज हम आप को एक ऐसे भारतीय क्रिकेटर के बारें में बताने जा रहे है जो आज किसी पहचान के मोहताज नही है, उनका नाम है विराट कोहली वो क्रिकेट की दुनिया के ऐसे खिलाड़ी है जिसे हर कोई जानता है यह एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर है यह दाये हाथ से खेलने वाले सबसे होनहार क्रिकेटरों मे से एक है. वर्तमान मे यह भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान है, इसके अलावा सन् दो हजार तीन से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मे राँयल चैलेंजर्स बंगलोर की टीम के कप्तान है. इनका क्रिकेट के प्रति बचपन से रुझाव था, जिसको देख कर इनके पिता ने इनको सही मार्गदर्शन दिया और आगे बढ़ाया, जिससे आज ये इस मुकाम पर पहुचे. क्रिकेट मे दिये गये इनके योगदान के लिये इनको 2017 मे पद्मश्री अवार्ड से समानित किया गया.

पूरा नाम Born – विराट कोहली Virat Kohli
उपनाम – चीकू, रन मशीन Chiku, run machine
राष्ट्रीयता Nationality – भारतीय Indian
जन्म – 5 नवंबर 1988 (उम्र 62 वर्ष)
जन्मस्थान – दिल्ली, भारत Delhi, India
शिक्षा Education – शाल भारती पब्लिक स्कूल, दिल्ली सेवियर कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पश्चिम विहार, दिल्ली Shal Bharti Public School, Delhi Savior Convent Senior Secondary School, Paschim Vihar, Delhi
शैक्षिक योग्यता educational qualification – 12 वीं कक्षा 12th grade
काम Occupation – भारतीय क्रिकेटर (बल्लेबाज) Indian Cricketer (Batsman)
शौक/अभिरुचि Hobby / interest – व्यायाम करना, यात्रा करना, गायन व नृत्य करना Exercising, traveling, singing and dancing
Years Active – 2002 – Present

पसंदीदा चीजें
पसंदीदा क्रिकेटर्स – बल्लेबाज- सचिन तेंदुलकर, क्रिस गेल, शेन वॉटसन, डेविड वार्नर, जो रूट, हर्षल गिब्स
गेंदबाज – शेन वॉर्न
पसंदीदा क्रिकेट ग्राउंड – ओवल (ऑस्ट्रेलिया), एडिलेड (ऑस्ट्रेलिया)
पसंदीदा क्रिकेट – टिप्पणीकार( कमेंटेटर) हर्षा भोगले
पसंदीदा व्यंजन – सेलमन, सुशी, लैम्ब चॉप्स
पसंदीदा अभिनेता – आमिर खान, जॉनी डेप, जूनियर रॉबर्ट डाउनी
पसंदीदा अभिनेत्री – पेनेलोप क्रूज़, ऐश्वर्या राय, करीना कपूर, कैटरीना कैफ
पसंदीदा फिल्में – बॉलीवुड- बॉर्डर, जो जीता वही सिकंदर, इश्क, 3 इडियट्स
हॉलीवुड – रॉकी 4, आयरन मैन, साउथपा
पसंदीदा टीवी शो – अमेरिकन- होमलैंड, नारकोस, ब्रेकिंग बैड
पसंदीदा संगीतकार – असर, एमिनेम
पसंदीदा कार – एस्टन मार्टिन
पसंदीदा पुस्तक – परमहंस योगानन्द योगी की आत्मकथा

विराट कोहली का प्रारंभिक जीवन
विराट कोहली का जन्म 5 नवम्बर 1988 को दिल्ली मे हुआ. यह जिस परिवार मे जन्मे थे, वह एक पंजाबी परिवार है इनके पिता जी का नाम प्रेम कोहली है, यह एक क्रिमिनल एडवोकेट है. इनकी माता जी का नाम सरोज कोहली है, यह बहुत साधारण और सीधी सी ग्रहिणी है. इनके परिवार में इनसे बड़े एक भाई और एक बहन भी है. और अभी हाल ही में ये विवाह बंधन में भी बंधे है. इसके अलावा इनके घर मे तीन बच्चे है एक बड़े भाई का बेटा तथा अपनी बड़ी बहन के दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी भी शामिल है. इनके पिता इनके साथ बचपन से क्रिकेट खेलते थे, जब ये मात्र तीन साल के थे, तब इनको अपने खिलोनौ मे से बल्ला सबसे अधिक पसंद था. यह पसंद उम्र बढ़ने के साथ शौक मे बदल रही थी, यह बात इनके पिता समझ गये थे. और अपने बेटे कि इस इच्छा के लिये वह उसे दैनिक अभ्यास के लिये लेकर जाते थे. इनके पिता सन् दो हजार छ: मे इस दुनिया मे नही रहे, पर यह आज भी अपने पिता की उस सीख को बहुत याद करते है.

विराट कोहली की शिक्षा और निजी जानकारी
इनकी प्रारम्भिक शिक्षा विशाल भारती पब्लिक स्कूल, दिल्ली से हुई थी. इनका विशेष ध्यान क्रिकेट पर था, जिसके चलते मात्र आठ-नौ साल की उम्र मे इनके पिता ने इनको क्रिकेट क्लब मे दाखिला दिला दिया, जिससे यह सही तरीके से क्रिकेट सीख सके. जिस स्कूल मे इनकी प्रारम्भिक शिक्षा चल रही थी, वहा सिर्फ और सिर्फ शिक्षा पर ध्यान दिया जाता था, खेल का प्रशिक्षण नही दिया जाता था. तब इनके पिता ने इनकी स्कूल बदलने की सोची तथा ऐसी स्कूल मे दाखिला दिलाया जहा पर शिक्षा तथा खेल दोनों पर ध्यान दिया जाता है व कक्षा नवी से इनको सेविअर कॉन्वेंट सीनीयर सेकेंडरी स्कूल,पश्चिम विहार, दिल्ली मे दाखिला दिला दिया. खेल मे रूचि होने के कारण इन्होंने मात्र बारहवीं तक शिक्षा हासिल की तथा पूरी तरह से क्रिकेट पर मेहनत करी. इन्होंने राज कुमार शर्मा से दिल्ली क्रिकेट एकेडमी मे क्रिकेट सिखा तथा सुमित डोंगरा नाम की एकेडमी मे पहला मैच खेला.

विराट कोहली का करियर
प्रारंभिक करियर –विराट क्रिकेट की दुनिया के बहुत ही बड़े खिलाड़ी साबित हुये है. यह एक मिडिल ऑर्डर बेट्समेन है, जिससे यह आराम से बेटिंग कर पाते है इसी के साथ यह राईट आर्म्स के बोलर भी है. सन् दो हजार दो मे इन्होंने अंडर फिफ्टीन खेला था. इसके बाद सन् दो हजार चार मे अंडर सेवेनटीन मे इनका चयन हुआ, दिनों दिन इनके खेल के तरीके मे हुए बदलाव से सन् दो हजार छ: मे फर्स्ट क्लास डिबेट के लिये खेले तथा दो हजार आठ मे, यह अंडर नाइनटीन के लिये चुने गये. इनका पहला अंडर नाइनटीन विश्वकप मैच मलेशिया मे हुआ तथा इस मैच मे इंडिया की जीत हुई. यहाँ से इनके करियर ने एक अलग मोड ले लिया था. इसके बाद इनका प्रदर्शन देखकर इनका चयन वन डे इंटरनेशनल के लिए हुआ. इन्होंने यह मैच मात्र उन्नीस साल की उम्र मे श्रीलंका के खिलाफ खेला. यह उनके लिये बड़ी गर्व की बात थी कि इतनी जल्दी उनके एक के बाद मैच मे सिलेक्शन होते गये तथा सन् दो हजार ग्यारह मे वर्ल्ड कप खेलने का मौका मिला तथा उसमे भी इंडिया की जीत हुई. इसी के साथ सन् दो हजार ग्यारह मे इन्होंने टेस्ट मैच खेलना शुरू किये और टेस्ट मैच मे अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिया. सन् दो हजार तेरह मे इन्होंने ओडीआई मे शतक बना कर खुद को साबित कर दिखाया. इनके बाद टवेंटी-टवेंटी मैच खेल कर उसमे भी लगातार सफल हुए तथा सन् दो हजार चौदह तथा सोलह मे दो बार मेंन ऑफ द मैच का ख़िताब जीता. इसी के साथ इन्होंने वर्ष चौदह से सत्रह तक लगातार एक सामान खेल कर भारत की जीत दर्ज कराई, इतने उम्दा प्रदर्शन के बाद इनकी गिनती सबसे अच्छे बल्लेबाजों मे होने लगी.

वन डे इंटरनेशनल(ओडीआई) करियर
1- सन् दो हजार ग्यारह मे टेस्ट मैच मे जगह बनाने के बाद ओडीआई मे छठवे स्थान पर बेटिंग कर शुरू की तथा लगातार दो मैच हार गये लेकिन उसके बाद के मैच में इन्होंने एक सौ सोलह रन की शतक बनाई. यह वह मैच तो भारत को नही जीता पाये, पर शतक बनाने वाले एक मात्र भारतीय क्रिकेटर बने.
2- इसके बाद कॉमनवेल्थ बैंक ट्राएंगुलर सीरीज़ मे ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ सात मैच मे से दो मे जीत हासिल की, एक मैच टाय हो गया तथा चार मैच इंडिया हार गई. पर यहा फाइनल मे क्वालीफाई करने के एक और मैच जों कि श्रीलंका के खिलाफ खेल कर बोनस हासिल करना था, उसमे तीन सौ इक्कीस रन का टारगेट था, जिसमे से एक सौ तैतीस रन इन्होंने बना कर भारत की जीत दर्ज कराई तथा मैन ऑफ दी मैच का ख़िताब जीता. इस मैच मे मजेदार बात यह थी कि लाथिस मलिंगा जैसे खिलाड़ी ने एक ओवर मे चौबीस रन बनाये पर इनकी टीम जीत हासिल नही कर पाई.
3- इनके अच्छे प्रदर्शन को देख कर सन् दो हजार बारह मे इनको एशिया कप के लिये वाइस-कैप्टन चुना गया तथा कहा गया कि इसी तरह यह खेलते रहे तो भविष्य मे भारतीय टीम के कप्तान यही रहेंगे और वह इस बात पर खरे उतरे.
4- ग्यारहवीं ओडीआई मे इन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेल कर एक सौ अड़तालीस गेंदों मे एक सौ तिरयासी रन बनाये जिसमे बावीस चौके एक छक्का लगा कर तीन सौ तीस रन का रिकॉर्ड भारत के खाते मे दर्ज कराया. यह एशिया कप के इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड था, तथा इन्हें एक बार फिर इस मैच मे मैन ऑफ दी मैच का ख़िताब मिला.

इंडियन प्रिमीयर लीग (आईपीएल) मे करियर
1- इन्होंने आईपीएल खेलने की शुरुवात सन् दो हजार आठ मे की थी. तब इनको राँयल चेलेंजर्स, बैंगलोर (आरसीबी) की टीम के लिये बीस लाख रूपये मे ख़रीदा गया था. इन्होंने तब तेरह मैचों मे एक सौ पैसठ रन बनाये थे तथा मात्र पंद्रह का एवरेज था.
2- सन् दो हजार नौ मे इन्होंने इनकी टीम को फाइनल तक पहुचाया, तब अनिल कुंबले ने इनके खेल की सरहना करी.यहाँ तक पहुच जाने के बाद भी अभी तक इंडियन टीम मे इनका नाम पर्मनेनट नही हुआ था.
3- सन् दो हजार दस-ग्यारह मे भी इन्होंने बहुत मेहनत की पर यह असफल रहे इनकी पहचान अभी तक बनी नहीं थी.
4- सन् दो हजार बारह मे इनको लगा कि यदि खुद को सर्वश्रेष्ठ साबित करना है, तो कुछ करना होगा यह इनके करियर का टर्निंग पॉइंट था, इनके बाद से इनके खेल मे और बदलाव आया. आखिरकार दो हजार तेरह मे इन्होंने कर दिखाया और सोलह मैचों मे 635 रन तथा पैतालीस के एवरेज से खेला.
5- सन् दो हजार चौदह मे आईपीएल मे इनका प्रदर्शन निराशाजनक था, इन्होंने मात्र सताविस के एवरेज पर खेला. यहाँ एमएस धोंनी ने टेस्ट कप्तानी से रिटायरमेंट ली, तब धोनी की जगह पर इनको टेस्ट की कप्तानी सौपी गई यहाँ यह पूरी तरह से बदल गये. वह दूसरी टीमों के कप्तान की तरह मजबूत हुए तथा उस तरह से इंडियन टीम को संभाला सन् दो हजार पंद्रह मे ये पांच सौ रन का रिकॉर्ड तोड़ने मे कामयाब रहे.
6- सन् दो हजार सोलह तक यह एक मंजे हुए खिलाड़ी बन चुके थे. इन्होंने एशिया कप और टी-20 मे भारत के लिये तथा आईपीएल मे आरसीबी के लिये बहुत अच्छे मैच खेले चार पारी मे सलंग जीत का परचम लहराया. दो हजार सत्रह मे कंधे मे चोट लग जाने की वजह से यह कुछ मैच नही खेल पाये. उसके बाद हालही मे सन् दो हजार अठारह मे इन्हें आईपीएल मे अठारह करोड़ मे ख़रीदा गया.

टी–20 इंटरनेशनलस मे करियर
इन्होंने टी-20 मे एक के बाद रिकॉर्ड तोड़े पर कुछ मैच मे इनको विपरीत परिस्थितियों का भी सामना करना पड़ा . वेस्टइंडीज के खिलाफ सेमीफाइनल मे अकेले ने 89 बनाने के बावजूद भारत को यह मैच नही जीता पाये. पर फिर धीरे-धीरे टी-20 इंटरनेशनलस तथा टी-20 वर्ल्डकप मे अपना स्थान जमाया तथा बहुत ही अच्छा प्रदर्शन दिया.

टेस्ट मैच का करियर
सन् दो हजार चौदह मे एम एस धोनी को चोट लग जाने की वजह से यह कप्तान बने, इन्होंने पहली पारी मे 115 रन बनाये. ये टेस्ट मे लगातार चार शतक बनाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने. दूसरी पारी मे तीन सौ चौसठ रन का टारगेट था जिसमे इन्होंने एक सौ पिनच्यानवे रन बनाये तथा तीन सौ पंद्रह ही रन पर पर यह मैच बहुत अच्छे से खेला गया था. इसी तरह जब से इनको टेस्ट मैच की कप्तानी दी, तब से आज तक इन्होंने बहुत अच्छा खेला तथा अपनी कप्तानी को पूरी तरह निभाया.

विराट कोहली की शादी
अनुष्का शर्मा एक बॉलीवुड एक्ट्रेस है. विराट और अनुष्का ने सन् दो हजार तेरह मे एक ऐड कंपनी के लिये साथ काम किया था, यह इन दोनों की पहली मुलाकात थी. उसके बाद इनकी दोस्ती हुई तथा यह दोस्ती गहरी हुई, जिसके चलते इनकी डेटिंग की खबरे सामने आई, तथा अनुष्का अपने बहुत व्यस्त शेडूल मे भी इनका मैच देखने जाती थी. यह एक दूसरे से सही मायने मे बहुत प्यार करते थे पर बीच मे कुछ विवाद भी हुए पर यह दोनों बहुत से विवादों के बाद भी एक हुए. दिसम्बर,2017 मे विराट और अनुष्का, इटली में विवाह के बंधन मे बंध गये.

विराट कोहली के मुख्य रिकॉर्ड्स
1- विश्व कप डेब्यू (2011) में शतक बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी.
2- 22 साल की उम्र में लगातार दो वनडे (एकदिवसीय) मैचों में शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय खिलाडी (सचिन तेंदुलकर व सुरेश रैना के बाद)
3- वनडे (एकदिवसीय) क्रिकेट में सबसे तेज 1000, 3000, 4000 और 5000 रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी.
4- भारतीय खिलाडियों में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाडी (वर्ष 2013 में जयपुर, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 52 गेंदों में)
5- लगातार 25 वनडे (एकदिवसीय) मैचों में सबसे तेज रन बनाने वाले खिलाडी.
6- वनडे(एकदिवसीय) मैचों में सबसे तेज 7,500 रन.
7- डॉन ब्रैडमैन और रिकी पोंटिंग के बाद तीसरे खिलाडी हैं जिन्होंने तिहरा शतक बनाया.
8- डॉन ब्रैडमैन, ग्रीम स्मिथ, और माइकल क्लार्क की तरह चार दोहरे शतकों का रिकॉर्ड बनाया.
9- पहले भारतीय कप्तान जिन्होंने एक वर्ष में नौ टेस्ट मैचों में जीत दर्ज़ की.
10- पहले भारतीय कप्तान जिन्होंने पाँच टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज़ की.
11- राहुल द्रविड़ के बाद विराट कोहली पहले भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक वर्ष में टेस्ट मैचों में 1000 से भी अधिक रन बनाए हैं. राहुल द्रविड़ ने वर्ष 2011 में 1145 रन बनाए थे. .
12- टेस्ट मैच में सर्वाधिक 235 रन बनाने वाले भारतीय कप्तान हैं.
13- पहले भारतीय टेस्ट कप्तान जिन्होंने विदेशी सरजमीं पर दोहरे शतक बनाए.
14- आईपीएल के एक सीजन में सर्वाधिक रन (आईपीएल 9 -116 गेंदों में 973 रन)
15- एक आईपीएल सीजन में चार शतक लगाए.

विराट कोहली के विवाद
1- वर्ष 2011 में, अपने पहले ही ऑस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान विराट कोहली ने सिडनी मैदान में बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुऐ दर्शकों की ओर अभद्र रूप से अपनी मध्य उंगली दिखाई. इसकी मीडिया में काफी आलोचना हुई.
2- वर्ष 2013 आईपीएल – 6 के दौरान, रॉयल चैलेंजर बैंगलोर और कोलकाता नाईट राइडर्स मैच में गौतम गंभीर और विराट कोहली में कहासुनी हुई. उसके कुछ समय बाद रजत भाटिया के द्वारा विराट को आउट करने के पश्चात् विराट और भी उत्तेजक हो गए, वह पीछे हटने की बजाए रजत भाटिया पर टिप्पणी करने लगे. जिससे दोनों ने आपस में दुर्वयव्हार करना शुरू कर दिया.
3- विश्व कप 2015 से पहले, बीसीसीआई ने विश्व कप के दौरान भारतीय खिलाड़ियों पर अपनी पत्नियों और गर्लफ्रेंड्स को साथ ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया था. सूत्रों के मुताबिक इस प्रतिबंध के बाद कोहली जिस होटल में ठहरे थे उनकी प्रेमिका अनुष्का शर्मा भी उसी होटल में ठहरी थीं. जिससे वह सुर्खियों में रहे.
4- वर्ष 2016 में, टी-20 वर्ल्ड कप अभ्यास सत्र के बाद विराट कोहली द्वारा एक पत्रकार पर अभद्र टिप्पणी करने पर वह विवादों में रहे. क्योंकि उस पत्रकार ने एक अंग्रेजी (National Daily) अख़बार में अभिनेत्री अनुष्का शर्मा पर एक लेख लिखा था. जब कोहली को यह पता लगा कि वह पत्रकार निर्दोष है तो उन्होंने अपने इस कृत्य की माफ़ी मांगी.
5- जून 2016 में, भारतीय क्रिकेट टीम के कोच के रूप में अनिल कुंबले का नाम नामित किया गया था, लेकिन 2017 शुरुआत में कई सूत्रों के अनुसार अनिल कुंबले और विराट कोहली के संबंधों में गहरे मतभेद पाए गए. उसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के लिए, बीसीसीआई ने पुरुष भारतीय क्रिकेट टीम कोच पद के लिए एक विज्ञापन प्रकाशित किया था, जिससे अनिल को बहुत दुःख हुआ और उन्होंने अपनी कोचिंग जॉब 21 जून 2017 को समाप्त करने का फैसला किया. इसके फलस्वरूप उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के कोच पद से इस्तीफा दे दिया.

विराट कोहली से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें
1- तीन वर्ष की उम्र से ही विराट कोहली का रूझान क्रिकेट की तरफ हो गया था.
2- जब विराट की आयु 9 वर्ष की थी, तो उनके क्रिकेट कोच (राजकुमार शर्मा) उन्हें पश्चिम दिल्ली क्रिकेट अकादमी ले गए.
3- वर्ष 2003 में, कोच राजकुमार शर्मा ने आशीष नेहरा को अपनी अकादमी में आमंत्रित किया. जहाँ उन्होंने विराट कोहली को सम्मानित किया क्योंकि उनके द्वारा वर्ष 2002-2003 की पॉल उमरीगर ट्रॉफी में 34.40 की औसत से सर्वाधिक 172 रन बनाए गए थे.
4- विराट का उपनाम चीकू दिल्ली के कोच अजीत चौधरी ने रखा था.
5- उनका पसंदीदा विषय इतिहास था, और वह गणित से नफरत करते थे.
6- 2006 में, उनके पिता का मस्तिष्क की बीमारी से निधन हो गया था. उनके निधन के अगले ही दिन विराट को कर्नाटक के खिलाफ मैच खेलना था, जहाँ उन्होंने 90 रन की पारी खेली.
7- उनकी भविष्य के लिए कोई भी योजना नहीं थी कि अगर वह क्रिकेटर न बने तो वह क्या करेंगे ? परन्तु उनकी क्रिकेट के प्रति लगन और मेहनत ने उन्हें एक अच्छा क्रिकेटर बना दिया.
8- वह कई प्रकार के अन्धविश्वास करते थे जैसे कि मैच के दौरान काले रंग का रिस्टबैंड और कड़े को पहनकर मैच खेलना. वह मानते थे कि उनका कड़ा और रिस्टबैंड उनकी विजय का प्रतीक है.
9- उन्हें ऊचांई से डर लगता है.
10- वह बहुत आक्रामक और भावनात्मक छवि के व्यक्ति हैं. वर्ष 2012 टी-20 विश्व कप के दौरान भारत जब सेमीफ़ाइनल के लिए जगह नहीं बना पाया था तो वह मैदान में ही रोने लगे थें.
11- उन्होंने 2012 में आईसीसी (एकदिवसीय) वनडे प्लेयर ऑफ द इयर का पुरस्कार जीता.
12- वर्ष 2012 में, विराट कोहली का नाम दस बेहतरीन अंतरराष्ट्रीय पुरुष पहनावे में अंकित हुआ.
13- उन्हें भारत सरकार द्वारा अर्जुन पुरस्कार (2013) और पद्म श्री पुरस्कार (2017) से नवाजा गया.
14- वर्ष (2017) में, उन्हें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का पहला ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया.
15- वह स्विस टेनिस खिलाडी रोजर फेडरर के बहुत बड़े प्रशंसक हैं. वह इंटरनेशनल प्रीमियर टेनिस लीग यूएई रॉयल्स टीम के सह-मालिक भी हैं.
16- वह टैटू प्रेमी भी हैं और उनके टैटू की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. उनके बाएं कंधे पर सबसे पहले ईश्वर की आँख है जो शक्ति का प्रतीक है जो अज्ञात है. अपने बाएं कंधे पर दूसरा टैटू जापानी सामुराई योद्धा का है जो आत्म-अनुशासन और सम्मान, नैतिक व्यवहार के प्रति निष्ठा से जीवन जीने का प्रतीक है. अपने बाएं हाथ पर तीसरा टैटू मठ का है जो शांति और शक्ति के स्थान का प्रतीक है उनके बाएं बाजू पर जो चौथा टैटू है उसमें भगवान शिव कैलाश पर्वत पर ध्यान मुद्रा में है. उन्होंने अपने दाहिने कंधे पर पाँचवा टैटू बिच्छु बनवाया है जो उनकी राशि चिन्ह पर आधारित है.
17- वह दिल्ली के मशहूर रेस्तरां नूएवा के मालिक हैं.
18- वह एक अच्छे क्रिकेटर के साथ एक अच्छे खिलाडी हैं. वह अपने क्रिकेट कौशल और शारीरिक फिटनेस की वजह से कई लोगों के आदर्श हैं.

ये भी पढ़े –

  1. विवेकानंद की जीवनी, स्वामी विवेकानंद का जीवन परिचय, स्वामी विवेकानंद की बायोग्राफी, Swami Vivekananda In Hindi, Swami Vivekananda Ki Jivani
  2. शहीदे आज़म भगत सिंह की जीवनी, शहीद भगत सिंह की बायोग्राफी हिंदी में, भगत सिंह का इतिहास, भगत सिंह का जीवन परिचय, Shaheed Bhagat Singh Ki Jivani
  3. महात्मा गांधी की जीवनी, महात्मा गांधी का जीवन परिचय, महात्मा गांधी की बायोग्राफी, महात्मा गांधी के बारे में, Mahatma Gandhi Ki Jivani
  4. डॉ. भीम राव अम्बेडकर की जीवनी, डॉ. भीम राव अम्बेडकर का जीवन परिचय हिंदी में, डॉ. भीमराव अम्बेडकर के अनमोल विचार, Dr. B.R. Ambedkar Biography In Hindi
  5. सुभाष चन्द्र बोस की जीवनी, सुभाष चंद्र बोस की जीवनी कहानी , नेताजी सुभाष चन्द्र बोस बायोग्राफी, सुभाष चन्द्र बोस का राजनीतिक जीवन, आजाद हिंद फौज का गठन
  6. महादेवी वर्मा की जीवनी , महादेवी वर्मा की बायोग्राफी, महादेवी वर्मा की शिक्षा, महादेवी वर्मा का विवाह, Mahadevi Verma Ki Jivani
  7. तानसेन की जीवनी , तानसेन की बायोग्राफी, तानसेन का करियर, तानसेन का विवाह, तानसेन की शिक्षा, Tansen Ki Jivani, Tansen Biography In Hindi
  8. वॉरेन बफे की जीवनी, वॉरेन बफे की बायोग्राफी, वॉरेन बफे का करियर, वॉरेन बफे की पुस्तकें, वॉरेन बफे के निवेश नियम, Warren Buffet Ki Jivani, Warren Buffet Biography In Hindi
  9. हरिवंश राय बच्चन की जीवनी, हरिवंश राय बच्चन की बायोग्राफी, हरिवंश राय बच्चन की कविताएं, हरिवंश राय बच्चन की रचनाएं, Harivansh Rai Bachchan Ki Jivani
  10. रामधारी सिंह दिनकर की जीवनी , रामधारी सिंह दिनकर की बायोग्राफी, रामधारी सिंह दिनकर के पुरस्कार, रामधारी सिंह दिनकर की रचनाएं, Ramdhari Singh Dinkar Ki Jivani
  11. मन्नू भंडारी की जीवनी, मन्नू भंडारी की बायोग्राफी, मन्नू भंडारी का करियर, मन्नू भंडारी की कृतियां, Mannu Bhandari Ki Jivani, Mannu Bhandari Biography In Hindi
  12. अरविन्द घोष की जीवनी, अरविन्द घोष की बायोग्राफी, अरविन्द घोष का करियर, अरविन्द घोष की मृत्यु, Arvind Ghosh Ki Jivani, Arvind Ghosh Biography In Hindi
  13. सम्राट अशोक की जीवनी, सम्राट अशोक की बायोग्राफी, सम्राट अशोक का शासनकाल, सम्राट अशोक की मृत्यु, Ashoka Samrat Ki Jivani, Ashoka Samrat Biography In Hindi
  14. मिल्खा सिंह की जीवनी, मिल्खा सिंह की बायोग्राफी, मिल्खा सिंह का करियर, मिल्खा सिंह का विवाह, मिल्खा सिंह के पुरस्कार, Milkha Singh Ki Jivani, Milkha Singh Biography In Hindi
  15. अटल बिहारी वाजपेयी की जीवनी, अटल बिहारी वाजपेयी की रचनाएं, अटल बिहारी वाजपेयी की कविताएं, Atal Bihari Vajpayee, Atal Bihari Vajpayee Biography In Hindi