How to remove negativity from home

घर से नकारात्मक ऊर्जा कैसे दूर करें, घर में सकारात्मक ऊर्जा कैसे आती है, Ghar Se Nakaratmak Urja Kaise Door Kare, Ghar Me Sakaratmak Urja Kaise Aati Hai, सकारात्मक ऊर्जा कैसे बढ़ाये, नकारात्मकता से बचने के उपाय, नकारात्मक शक्तियों से बचने के उपाय, नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के वास्तु टिप्स, Sakaratmak Urja Kaise Badhaye, Nakaratmakta Se Bachne Ke Upay, Vastu Tips

घर से नकारात्मक ऊर्जा कैसे दूर करें, घर में सकारात्मक ऊर्जा कैसे आती है, Ghar Se Nakaratmak Urja Kaise Door Kare, Ghar Me Sakaratmak Urja Kaise Aati Hai, सकारात्मक ऊर्जा कैसे बढ़ाये, नकारात्मकता से बचने के उपाय, नकारात्मक शक्तियों से बचने के उपाय, नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के वास्तु टिप्स, Sakaratmak Urja Kaise Badhaye, Nakaratmakta Se Bachne Ke Upay, Vastu Tips

घर से नकारात्मक ऊर्जा कैसे दूर करें
हर स्थान पर नकारात्मक और सकारात्मक ऊर्जा का वास माना जाता है. जहां सकारात्मक ऊर्जा व्यक्ति की सुख-समृद्धि और उन्नति की प्रतीक होती है. वहीं, नकारात्मकता ऊर्जा व्यक्ति के जीवन में कलह, आर्थिक समस्याओं की कारण होती है. जिन घरों में नकारात्मकता होती है, वहां रहने वाले लोगों की सोच पर बुरा असर होता है. ऐसे लोग किसी भी काम में नकारात्मक पक्ष पहले देखते हैं. इस वजह से कार्यों में सफलता नहीं मिलती है और बाधाओं का सामना करना पड़ता है.  घर के वास्तु दोषों की वजह से ऐसी स्थिति बन सकती है. वास्तु के अनुसार, कई ऐसे उपाय हैं जिनके जरिए नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाया जा सकता है. इन उपायों को हर दिन किया जा सकता है. इससे आपके घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर रहती है और सकारात्मकता को बढ़ावा मिलता है.

नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के उपाय
1. साफ सफाई और प्रकाश
सुबह जब आप उठ जाएं तो घर की खिड़की दरवाजे खोल दें. अगर घर के पूर्व दिशा में खिड़की हो तो उसे खोलकर ही रखें. इससे घर में सूर्य का प्रकाश और ताजी हवा का संचार भी होता है. इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है. वास्तु के अनुसार, अगर घर गंदा और अव्यवस्थित है तो इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा पैदा होती है. ऐसे में हर रोज सुबह उठकर घर को अच्छे सा साफ करना चाहिए. साथ ही घर को व्यवस्थित रखना चाहिए. घर के आस-पास की जगहों को हर दिन साफ करना चाहिए. साथ ही अपने घर में अधिक चमकदार लाइट्स लगाना दुर्भाग्य से छुटकारा पाने और नकारात्मक ऊर्जा को समाप्त करने का अच्छा उपाय है.
2. घर में सुगंधित धूप भी जलाएं
घर की साफ-सफाई करने के बाद स्नान करें. घर में सुगंधित धूप भी जलाएं. अगर आप चंदन की धूप जलाते हैं तो उत्तम होता है. चंदन की धूप जलाना उत्तम माना जाता है. जब भी घर में धूप जलाएं तो घर के हर कोने में दिखाएं. घर के एकांत स्थान और कोने में गंगाजल का छिड़काव करें. इससे घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. साथ ही सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

3. कपूर जलाएं
नकारात्मक ऊर्जा को समाप्त करने के लिये बहुत सी संस्कृतियों में कई लोगों द्वारा वर्षों से कपूर जलाया जाता है. कपूर की बत्ती या सूखा कपूर खरीद लें और इसे जलाएं. इसे जलने की जगह धुआं छोड़ना चाहिए. जलते हुए कपूर का धुंआ सारे घर में फैलाने के लिए इसे लेकर सारे घर में घूमें.
4. बृहस्पति वार के दिन करें ये उपाय
आर्थिक अभाव की वजह से घर में तनाव का माहौल बन जाता है. सबका मन दुखी रहने लगता है. घर में नकारात्मकता फैल जाती है, ऐसी स्थित में घर का बड़ा आदमी चाहे पुरुष हो या स्त्री पीले वस्त्र पहन कर प्रातः घर के सभी सदस्यों से चावल लेकर उसके साथ घी लेकर किसी भी धार्मिक स्थान पर दें. यह उपाए आप बृहस्पति वार के दिन करें, धीरे-धीरे आर्थिक स्थिति में सुधार होना शुरू हो जाएगा.
5. जब वास्तु दोष हो मकान में
मुख्य द्वार पर हल्दी और सिंदूर और गाय के घी में मिला कर पांच बार तिलक करें और प्रातः काल
सबसे पहले गेट खोलते ही तांबे के पात्र से जल छिड़काव करें, घर में कभी नकारात्मक शक्तियों का वास नहीं रहेगा.

6. नमक का उपयोग करें
कई तरह के दुर्भाग्य से बचने के लिए एक चुटकी नमक लेकर अपने बाएं कंधे के ऊपर से फेंक दें (दाहिने कंधे से नमक फेंकना और ज्यादा दुर्भाग्य लाएगा). विकल्प के तौर पर, आप नमक के पानी से स्नान करके भी अपने शरीर को दुर्भाग्य से मुक्त कर सकते हैं. अपने नहाने के गर्म पानी में बस दो चमच्च नमक मिला लें. दूसरा तरीका है हर कमरे के कोनों में और खिड़कियों के नीचे थोड़ा सा समुद्री नमक छिड़क दें. यह आपके घर को दुर्भाग्य से बचाएगा. इसके अलावा पोंछा लगाते समय पानी में नमक डालें और उसके बाद ही पोंछा लगाएं. इससे नकारात्मकता दूर रहती है.
7. प्रार्थना करें
ईश्वर से प्रार्थना या जिस भी आध्यात्मिक शक्ति में आपको विश्वास हो, उससे प्रार्थना आपको अच्छा भाग्य फिर से पाने में सहायक होगा. नियमित प्रार्थना करना याद रखें, और पहले किये गलत कामों और नकारात्मक विचारों के लिए क्षमा मांगें. प्रार्थना के दौरान खुद को एक व्यक्ति के तौर पर समझने का प्रयास करें और सोचें कि क्या आप स्वयं की बेहतरी के लिए कुछ कर सकते हैं.
8. अच्छे कर्म करें
अच्छे काम करके कुछ सकारात्मक कर्मो की प्राप्ति करना, अपना भाग्य बदलने के लिए सबसे अच्छा तरीका है. ऐसा करके आप इस जीवन या पहले के जीवन में किये बुरे कर्मों का भुगतान करते हैं. सच्ची भावना के साथ लोगों की मदद करना महत्वपूर्ण है.

9. हमेशा भय का वातावरण
नकारात्मक ऊर्जा के कारण भय का वातावरण बना रहता है. ऐसी स्थिति में आप जल में लौंग और गुलाब की कुछ पत्तियां डाल कर आप अपने इष्टदेव का ध्यान कर पुरे घर में जल का छिड़काव करें इससे लाभ होगा.
10. कलह का वातावरण
ऐसी स्थिति में आप रोजाना घर में गुग्गल, पीला सरसो और लोबान जलाएं और इसका धुंआ पुरे घर में दिखाएं, इससे बहुत लाभ होगा घर से कलह का वातावरण समाप्त होगा.
11. सब कुछ होते हुए भी घर में शांति नहीं है
अगर किसी से आप वादा करते हैं लेकिन उसे पूरा नहीं करते हैं तो घर में नकारात्मकता आती है. किसी से कर्ज लिया है लेकिन कर्ज लौटा नहीं पाए तब भी घर में कभी खुशनुमा माहौल नहीं रह सकता. संतान हमेशा प्रताडित करती है. ऐसे में आप उस व्यक्ति से माफ़ी मांगें जिसको किसी भी बात का आश्वासन दिया था और कर्ज थोड़ा-थोड़ा जरूर लौटाएं. शनिवार के दिन हमेशा विकलांग या असहाय लोगों में वस्त्र और भोजन बांटें.
12. जगह बदलना
माना जाता है कि किसी दूसरी जगह जाने से भी दुर्भाग्य से छुटकारा मिलता है, क्योंकि इससे दुर्भाग्य पीछे रह जाता है और आपकी अनुपस्तिथि में ख़त्म हो जाता है.

13. खरगोश को पालें
कई संस्कृतियों में एक खरगोश के पैर को सौभाग्य लाने वाला माना जाता है. इसमें ध्यान रखने की बात ये है कि यह पिछला बांया पैर होना चाहिए. इसके अतिरिक्त सौभाग्य को सक्रिय करने के लिए इसे सहलाया और थपकाया जाना चाहिए.
14. घोड़े की नाल
घोड़े की नाल को भी भाग्य में वृद्धि का कारण माना जाता है, क्योंकि वो “बुरी नजर से” आपको बचाती है. सुरक्षा के लिए घर में एक घोड़े की नाल टांगे या घोड़े की नाल के चिह्न को चेन में पहन लें – सिर्फ यह सुनिश्चित करें कि इसके सिरे ऊपर की तरफ रहें, अन्यथा सौभाग्य आपसे दूर जा सकता है.
15. रत्नों और पत्थरों का उपयोग करें
कई रत्नों और पत्थरों में पौराणिक गुण पाये जाने की मान्यता है. सुरक्षा प्रदान करने, नकारात्मक ऊर्जा को दूर रखने और सौभाग्य लाने के लिए इनका उपयोग किया जाता है. काला टरमोलाइन आपको नकारात्मक ऊर्जा से बचाता है, जैसे दूसरों की दुर्भावना भरी इच्छाओं से. गुलाबी स्फटिक नकारात्मक ऊर्जा को हटाकर सकारात्मक ऊर्जा लेन में सहायक होता है. कुछ अन्य पत्थर भी नकारात्मक ऊर्जा से बचाने के लिए उपयोग में लाये जा सकते हैं, जो निम्न हैं: माणिक, क्वार्टज, पेरिडॉट, ओब्सीडियन, जैस्पर, काले गोमेद, पन्ना, फिरोजा, नीला पुखराज, सिट्रीन और तामड़ा.

सकारात्मक ऊर्जा के लिए कुछ टिप्स
1. साफ हवा और सूरज की रोशनी घर में सकारात्मक ऊर्जा लाती है. लिहाजा सुबह के समय कुछ देर के लिए घर की खिड़कियां खोल दें.
2. एक्वेरियम चलते पानी की तरह होते हैं और उत्तर-पूर्व दिशा में रखे जाने पर यह शुभ होता है.
मेन गेट के सामने पेड़, खंभा या स्तंभ लगाने से बचें. इसे द्वार वेध (द्वार बाधा) कहा जाता है. इसी तरह
3. दरवाजे के पास मरे पौधे लगाने से बचें.
4. बाथरूम को हमेशा बंद रखें. जब इस्तेमाल में न हो तो टॉयलेट का ढक्कन गिरा दें. घर में पानी लीक करने वाली टंकी नहीं होनी चाहिए. बाथरूम में खुशबूदार फ्रेशनर्स लगाएं.
5. किचन में दवाइयां न रखें.
6. आराम करते वक्त घर के सभी इलेक्ट्रॉनिक्स और वाई-फाई ऑफ कर दें.
7. सुबह के वक्त घर में धार्मिक संगीत या मंत्र बजाएं.
8. ध्यान दें कि फर्नीचर के कोने पैने न हों. घर के सजावट में अत्यधिक लाल, काला और ग्रे का इस्तेमाल करने से बचें.

9. फर्श में विभाजित स्तर कराने से बचें.
10. घर में ऐसी तस्वीरें लगाएं जो पॉजिटिव हों. युद्ध, अकेलापन और गरीबी दिखाने वाले चित्रों से बचें.
11. पॉजिटिव एनर्जी लाने के लिए प्रकृति से जुड़ी तस्वीरें लगाएं.
12. घर में शांति लाने के लिए दीया या कपूर जलाएं. इसके अलावा चंदन जैसी सुगंधित चीज का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
13. घर के एंट्रेंस पर कूड़ेदान न रखें.
14. टूटे हुए बर्तन इस्तेमाल न करें.
15. ऐसी चीजों को फेंक दें, जिनका आप लंबे समय से इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं.
16. बेडरूम या फिर सीढ़ियों के नीचे पूजा घर न बनाएं.
17. मेन डोर के पास घंटियां या फिर विंड चिम्स लटकाएं. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, इससे निकले संगीत के स्वर आपके घर में वैभव और समृद्धि लाते हैं
18. इनडोर गार्डन बनाने पर विचार करें, जहां आप बैठकर हर सुबह ताजी हवा ले सकें. इसकी शुरुआत आप मनी प्लांट, बैंबू या फिर फूल वाले पौधे लगाकर कर सकते हैं.

19. अपने घर के मेन डोर को काले रंग से पेंट न कराएं. आप डार्क ब्राउन शेड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. मेन डोर हमेशा घड़ी के घूमने की दिशा में खुलना चाहिए.
20. लिविंग रूम में सारे इलेक्ट्रिक एप्लाइंसेज दक्षिण पूर्व दिशा में रखें.
21. वास्तु के मुताबिक झरने, गोल्डफिश या बहती नदी की पेंटिंग्स लगाने से सौभाग्य और वैभव आता है. 22. अगर आप विदेशों में करियर की संभावनाएं तलाश रहे हैं तो विदेशी मुद्रा, उड़ते पक्षी, रेसिंग बाइक्स और कारों की पेंटिंग्स लगाएं.
23. वास्तु के मुताबिक घड़ियां किसी दिशा को ऊर्जावान बनाती हैं. इसलिए आपके घर में जितनी घड़ियां हों, वो चलनी चाहिए. ऐसी सभी घड़ियों को हटा दें, जो बंद हैं क्योंकि यह देरी या वित्त में रुकावट का प्रतीक है. सारी घड़ियां उत्तर या उत्तर पूर्व में लगी होनी चाहिए.
24. वास्तु के मुताबिक, पक्षियों को दाना खिलाने से वैभव और सकारात्मक ऊर्जा आती है. आप अपने घर, छत या बालकनी में एक दाना-पानी वाला बॉक्स रख सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे कि ये बर्तन साफ हो.

घर से नकारात्मक ऊर्जा कैसे दूर करें, घर में सकारात्मक ऊर्जा कैसे आती है, Ghar Se Nakaratmak Urja Kaise Door Kare, Ghar Me Sakaratmak Urja Kaise Aati Hai, सकारात्मक ऊर्जा कैसे बढ़ाये, नकारात्मकता से बचने के उपाय, नकारात्मक शक्तियों से बचने के उपाय, नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के वास्तु टिप्स, Sakaratmak Urja Kaise Badhaye, Nakaratmakta Se Bachne Ke Upay, Vastu Tips

ये भी पढ़े –

  1. 16 सोमवार व्रत विधि, 16 Somvar Vrat Vidhi In Hindi, 16 सोमवार व्रत कब से शुरू करें, सोलह सोमवार व्रत.
  2. नींद आने का मंत्र, Neend Aane Ka Mantr, जल्दी नींद आने का मंत्र, Jaldi Neend Aane Ka Mantra.
  3. बुध अष्टमी का व्रत कैसे करें, बुध अष्टमी व्रत पूजा विधि, बुधाष्टमी व्रत कथा, बुधाष्टमी पूजा मंत्र, बुधाष्टमी व्रत.
  4. बच्चों के नये नाम की लिस्ट, बेबी नाम लिस्ट, बच्चों के नाम की लिस्ट, हिंदी नाम लिस्ट, बच्चों के प्रभावशाली नाम.
  5. सामवेद क्या है, सामवेद में कितने मंत्र है, सामवेद संहिता, सामवेद पाठ, सामवेद का महत्व.
  6. शुक्ल पक्ष का अर्थ, कृष्ण पक्ष का अर्थ, शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष किसे कहते हैं, एक महीने में कितने पक्ष होते हैं?.
  7. सोमवार व्रत कैसे करें, सोमवार व्रत पूजन विधि नियम कथा आरती, प्रति सोमवार व्रत विधि, सोमवार व्रत.
  8. Hanuman Ji Ke 12 Naam, हनुमान जी के 12 नाम, श्री हनुमान जी के 12 नाम, हनुमान जी के 12 नाम का मंत्र.
  9. न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट किस काम आती है, न्यूरोबिन Forte, Neurobion Forte Tablet Uses in Hindi, Neurobion Forte.
  10. मां गौरी चालीसा, Maa Gauri Chalisa, मां गौरी चालीसा का लाभ, Mata Gauri Chalisa Ka Laabh.