Animals photos at home

वास्तु के अनुसार घर में कौन सा फोटो रखना चाहिए, कौन सी फोटो नहीं लगानी चाहिए, Vastu Ke Anusar Ghar Me Kaun Se Photo Rakhna Chahiye, Ghar Me Kaun Si Photo Nhi Lagani Chahiye, घर में कैसे फोटो लगाना चाहिए, पति-पत्नी की फोटो किस दिशा में लगाना चाहिए, कौन सी तस्वीर घर में नहीं लगानी चाहिए, घर में दौड़ते हुए घोड़े की तस्वीर, पूर्वज की फोटो किस दिशा में लगाना चाहिए, Pati Patni Ki Photo Kis Disha Me Lagani Chahiye

वास्तु के अनुसार घर में कौन सा फोटो रखना चाहिए, कौन सी फोटो नहीं लगानी चाहिए, Vastu Ke Anusar Ghar Me Kaun Se Photo Rakhna Chahiye, Ghar Me Kaun Si Photo Nhi Lagani Chahiye, घर में कैसे फोटो लगाना चाहिए, पति-पत्नी की फोटो किस दिशा में लगाना चाहिए, कौन सी तस्वीर घर में नहीं लगानी चाहिए, घर में दौड़ते हुए घोड़े की तस्वीर, पूर्वज की फोटो किस दिशा में लगाना चाहिए, Pati Patni Ki Photo Kis Disha Me Lagani Chahiye

वास्तु के अनुसार घर में कौन सा फोटो रखना चाहिए, कौन सी फोटो नहीं लगानी चाहिए
कार्यस्थल हो या फिर घर, उसे सजाना-संवारना हर किसी को पसंद होता है. ऐसे में आप तरह-तरह की तस्वीरें या पेंटिंग्स बाजार से खरीदकर दीवारों पर लगाकर खुश हो जाते हैं. पर क्या आप जानते हैं कि दीवार पर टंगी पेंटिंग्स और तस्वीरों का हमारे घर व कार्यस्थल पर व्यापक प्रभाव पड़ता है. घर की सजावट का बड़ा हिस्सा दीवारें हुआ करती हैं लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि उस पर लगी तस्वीरें आपके दुर्भाग्य और परेशानी का सबसे बड़ा कारण हो सकती हैं?
वास्तु के अनुसार तस्वीरें जिस भाव से जुडी होंगी, उसी तरह का प्रभाव वहां रहने वाले लोगों के जीवन पर चमत्कारी रूप से पड़ता है. अतः घर में श्रृंगार, हास्य व शांत भाव को उत्पन्न करने वाली तस्वीरें ही लगानी चाहिए. इसके साथ ही सही दिशा में लगी हुई तस्वीरें सकारात्मक ऊर्जा देती हैं. लेकिन यदि ये गलत दिशा में लगी हों, तो परिवार के सदस्यों को तरह-तरह की परेशानी उठानी पड़ सकती है. वास्तु के अनुसार किस दिशा में कौन सी तस्वीर लगानी चाहिए, और कौन सी फोटो नहीं लगानी चाहिए इसे जानने के लिए देखें आगे की खबर-

घर में किस दिशा में कौन सी फोटो लगाना चाहिए
1. परिवार के सदस्यों की तस्वीर लगाने के लिए घर की उत्तर दिशा, पूर्व दिशा, उत्तर-पूर्व दिशा का प्रयोग किया जाना चाहिए. ऐसा करने से परिवार के सदस्यों के बीच प्यार बना रहता है, घर में खुशियां आती हैं. इसके अलावा इन दिशाओं में करीबी रिश्तेदारों की तस्वीर भी लगाई जा सकती है, परंतु इसके अलावा किसी भी दिशा में परिवार के सदस्यों की तस्वीर नहीं होनी चाहिए. अगर दंपति अपनी तस्वीर लगाना चाहते हैं, तो कोशिश करें फोटो फ्रेम्स में एक साथ ही तस्वीर लगाए, अलग-अलग फ्रेम्स ना रखें. अगर घर में कलह क्लेश बहुत ज्यादा होता है, तो पूरे परिवार की एक तस्वीर पूर्व की दिशा में जरूर लगाएं.
2. वैवाहिक रिश्तों में मधुरता लाने के लिए उत्तर दिशा में नाचते हुए मयूर या राधा-कृष्ण की आलिंगनबद्ध पेंटिंग लगाना अच्छा होता है. संतान प्राप्ति की इच्छा रखने वाले दंपत्तियों को श्री कृष्ण के बालरूप या गाय-बछड़े की तस्वीर शयनकक्ष में लगानी चाहिए.
3. बच्चों के अध्ययन कक्ष में उत्तर या पूर्व दिशा में विद्या की देवी मां सरस्वती का चित्र लगाना चाहिए. इसी दिशा में मुख करके पढ़ने से पढाई में रूचि जागृत होती है. इसके अलावा आप चाहें तो मोर, वीणा, कलम, पुस्तक, हंस या मछली के चित्रों में से कोई भी एक चित्र लगा सकते हैं.

4. घर में हमेशा खिलखिलाते हुए और हंसते हुए चेहरों की तस्वीर लगाना चाहिए. ऐसी तस्वीर लगाने से घर में सकारात्मकता रहती है और घर के सदस्यों के बीच प्रेमभाव बना रहता है. जिससे घर के सदस्य भी प्रसन्न और खुशहाल रहते हैं. इन तस्वीरों को पूर्वी व उत्तरी दीवारों पर लगाएं.
5. पूर्व दिशा में सूर्योदय होने से इस दिशा में उगते हुए सूरज अथवा सूर्यवंशी प्रभु श्री राम दरबार की तस्वीर लगाने से घर की सकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि होती है, जिसके  फलस्वरूप स्वास्थ्य बेहतर होता है.
6. फल- फूल अथवा हरे-भरे वृक्ष जीवन शक्ति के प्रतीक हैं. ऐसी तस्वीरों को टांगने की सर्वाधिक शुभ जगह है पूर्व अथवा उत्तर की दीवारें.
7. घर की दक्षिण, पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम दिशा मृत परिजनों की तस्वीर लगाने के लिए इस्तेमाल की जानी चाहिए.
8. घर के दक्षिण-पूर्व कोने का तत्व काष्ठ है और इस दिशा का संबंध धन-संपत्ति से होता है. इस दिशा में हरियाली या जंगल के चित्र लगाने से धन-संपत्ति में वृद्धि होती है. पर्वत आदि प्राकृतिक दृश्यों को लगा सकते हैं.
9. पहाड़ों और चट्टानों के लैंडस्केप को दक्षिण और पश्चिम दिशा की दीवारों पर लगाना मनोबल को बढ़ाता है. यदि ऐसी पेंटिंग्स पूर्वी दीवारों पर टांगी गईं, तो इससे सौभाग्य बाधित होगा.

10. घर में बहते हुए पानी की तस्वीर होना सौभाग्यदायी होता है. माना जाता है कि बहते पानी के झरने, नदी, तालाब या फिर समुद्र की तस्वीर लगाने से घर के सदस्यों का भाग्य प्रबल होता है. इससे आपके सभी बिगड़े कार्य बनने लगते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, शांत तरीके से बहता हुआ पानी सौभाग्य का प्रतीक होता है. नदियों-झरनों आदि की तस्वीरें उत्तरी व पूर्वी दिशा में लगा सकते हैं. इसके अलावा पानी के लैंडस्केप जिनमें समुद्र, नदियां, झीलों या सरोवरों के दृश्य हैं, उत्तर और पश्चिम दिशा की दीवारों पर लगाना समृद्धि को आमंत्रित करना है.
11. यदि आप मानसिक शांति चाहते हैं, तो भगवान बुद्ध या महावीर स्वामी की तस्वीर दक्षिण दिशा को छोड़कर ऐसे स्थान पर लगाएं, जहां से आपकी नज़र बार-बार उन पर पड़ सके.
12. घर में दक्षिण दीवार पर हनुमानजी का लाल रंग का चित्र लगाएं. इसके दो लाभ हैं. पहला यह कि आपका मंगल यदि अशुभ है तो शुभ होने लगेगा और दूसरा यह कि आपके मन में किसी भी प्रकार का भय नहीं रहेगा. जीवन में मंगल ही मंगल होगा और सभी तरह के संकटों से आप दूर रहेंगे. हनुमानजी का आशीर्वाद आपको मिलने लगेगा, साथ ही पूरे परिवार का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.
13. रसोई घर में मां अन्नपूर्णा की तस्वीर का होना शुभ माना जाता है, लेकिन यदि रसोईघर आग्नेय कोण में नहीं है, तो ऋषि मुनियों की तस्वीर लगाएं.
14. धन लाभ की कामना करते हैं, तो उत्तर दिशा में लक्ष्मी व कुबेर की तस्वीर लगाएं. उत्तर दिशा को कुबेर की दिशा कहा गया है, अतः धन वृद्धि के लिए इस दिशा में धन की देवी महालक्ष्मी और बुद्धि प्रदाता श्री गणेश जी एवं रत्नो या आभूषणों, जैसे संपन्नता को दर्शाने वाले चित्र लगाने चाहिए.

15. उत्तर दिशा में जम्पिंग डॉल्फिन या मछलियों के जोड़े की फोटो लगाने से करियर में सफलता प्राप्त करने में मदद मिलती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में तैरती हुई मछलियों की तस्वीर लगानी चाहिए. तैरती हुई मछलियों की तस्वीरें जीवतंता का सूचक मानी जाती हैं. इनको घर पर लगाने से घर के सदस्यों की आयु लंबी होती है.
16. जिन जानवरों की तस्वीरों का लगाना शुभ है, उनमें घोड़ो की तस्वीर शामिल है. घोड़े बलिष्ठता, विस्तार, गति और पौरुष का प्रतिनिधित्व करते हैं. वास्तु के अनुसार यह माना जाता है कि दक्षिण दिशा की दीवार पर दौड़ते हुए घोड़ों की तस्वीर लगाने से जीवन में जल्दी ही पैसो की परेशानी का अंत हो जाता है और व्यक्ति जल्दी जल्दी अमीर बनने लगता है. ऑफिस में टेबल पर घोड़े का शोपीस लगाने से काम में गति आती है. शांति और प्रचुरता की प्रतीक गाय और बल व धैर्य के प्रतीक हाथी की तस्वीरें लगाने से भी घर को सौम्यता मिलती है.
17. वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाने के लिए घर में राधा कृष्ण की तस्वीर लगाएं.
18. अगर कार्यक्षेत्र या घर में बहुत ज्यादा नकारात्मकता है तो मेमना यानी भेड़ के बच्चे की तस्वीर लगाएं. वास्तु के अनुसार, ऐसे तस्वीर लगाने से भाग्य और धन वृद्धि होती है, साथ ही सोई हुई किस्मत को जगा सकती हैं.

घर में कौन कौन सी फोटो नहीं लगानी चाहिए
1. समरांगण सूत्रधार के 38 वें अध्याय में बताया गया है कि गिद्ध, उल्लू, कबूतर, कौआ, बाज और  बगुले जैसे पक्षियों की फोटो या चित्र दीवारों पर नहीं बनाने चाहिए.
2. साँप और गोह जैसे जंतुओं की फोटो, आकृतियां और उनके जैसे आकर-प्रकार की चीजें घर में रखने से दोष लगता है.
3. सूअर, बन्दर, ऊँट के साथ ही अन्य जंगली जानवर जैसे सिंह, सियार, बिल्ली जैसे मांसभक्षी पशुओं के चित्र भी घर में नहीं होने चाहिए.
4. रामायण और महाभारत के साथ किसी भी तरह के युद्ध चित्रों (युद्ध प्रसंग, रामायण या महाभारत के युद्ध के चित्र) का घर में होना शुभ नहीं माना गया है. इनके साथ ही इतिहास और पुराणों में बताई गई कथा-कहानियाें के पात्रों के भी चित्र घर में नही होने चाहिए.
5. रोते हुए मनुष्य, रोता बच्चा, राक्षसों और भूत- प्रेतों के भयंकर चित्र, क्रोध, वैराग्य, डरावना, वीभत्स, स्त्री, अकाल, सूखे पेड़ आदि के चित्र भी घर में होना अशुभ माना जाता है.

वास्तु के अनुसार घर में फोटो, Vastu Ke Anusar Ghar Me Kaun Se Photo Rakhna Chahiye, Ghar Me Kaun Si Photo Nhi Lagani Chahiye, घर में कौन सा फोटो रखना चाहिए, घर में कौन सा भगवान का फोटो रखना चाहिए, घर में कैसे फोटो लगाना चाहिए, घर में कौन कौन सी फोटो नहीं लगानी चाहिए, पति-पत्नी की फोटो किस दिशा में लगाना चाहिए, कौन सी तस्वीर घर में नहीं लगानी चाहिए, घर में दौड़ते हुए घोड़े की तस्वीर किस दिशा में लगानी चाहिए, पूर्वज की फोटो किस दिशा में लगाना चाहिए, Pati Patni Ki Photo Kis Disha Me Lagani Chahiye

ये भी पढ़े –

  1. 16 सोमवार व्रत विधि, 16 Somvar Vrat Vidhi In Hindi, 16 सोमवार व्रत कब से शुरू करें, सोलह सोमवार व्रत.
  2. नींद आने का मंत्र, Neend Aane Ka Mantr, जल्दी नींद आने का मंत्र, Jaldi Neend Aane Ka Mantra.
  3. बुध अष्टमी का व्रत कैसे करें, बुध अष्टमी व्रत पूजा विधि, बुधाष्टमी व्रत कथा, बुधाष्टमी पूजा मंत्र, बुधाष्टमी व्रत.
  4. बच्चों के नये नाम की लिस्ट, बेबी नाम लिस्ट, बच्चों के नाम की लिस्ट, हिंदी नाम लिस्ट, बच्चों के प्रभावशाली नाम.
  5. सामवेद क्या है, सामवेद में कितने मंत्र है, सामवेद संहिता, सामवेद पाठ, सामवेद का महत्व.
  6. शुक्ल पक्ष का अर्थ, कृष्ण पक्ष का अर्थ, शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष किसे कहते हैं, एक महीने में कितने पक्ष होते हैं?.
  7. सोमवार व्रत कैसे करें, सोमवार व्रत पूजन विधि नियम कथा आरती, प्रति सोमवार व्रत विधि, सोमवार व्रत.
  8. Hanuman Ji Ke 12 Naam, हनुमान जी के 12 नाम, श्री हनुमान जी के 12 नाम, हनुमान जी के 12 नाम का मंत्र.
  9. न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट किस काम आती है, न्यूरोबिन Forte, Neurobion Forte Tablet Uses in Hindi, Neurobion Forte.
  10. मां गौरी चालीसा, Maa Gauri Chalisa, मां गौरी चालीसा का लाभ, Mata Gauri Chalisa Ka Laabh.