Gaurav Sharma aka Toshu has also quit Anupamaa: टीआरपी में हमेशा नंबर वन रहने वाले शो से जब एक के बाद एक कई स्टार्स एक्जीट करने लगे तो शो पर सवाल उठना लाजमी है। यहां हम बात कर रहे हैं टीवी के सबसे पॉपुलर शो अनुपमा की। इन दिनों राजन शाह का डेली सोप अनुपमा काफी सुर्खियों में बना हुआ है। एक के बाद एक कई फैमस चेहरे शो को छोड़कर जा रहे हैं। बीते दिनों जहां सुधांशु पांडेय और मदालसा शर्मा ने शो को अलविदा कह दिया था वहीं अब तोशु का रोल निभाने वाले गौरव शर्मा भी अनुपमा शो से विदाई ले रहे हैं।

खबरे हैं कि टीवी शो ‘अनुपमा’ में 15 साल का लीप आने वाला है और इसके साथ ही शो की कहानी भी बदल जाएगी। ऐसे में गौरव शर्मा ने शो को अलविदा कहने का फैसला ले लिया है। गौरव ने ये शो अपनी मर्जी से छोड़ा है। गौरव ने अनुपमा शो को छोड़ने के सवाल पर कहा, ‘मुझे लगता है कि अब आगे बढ़ने का समय आ गया है। मुझे नहीं लगता कि मैं 21 साल की लड़की के पिता की भूमिका निभा सकता हूं और मैं अपनी वास्तविक उम्र से अधिक उम्र के रोल्स नहीं कर सकता।’

उन्होने कहा, ‘मुझे याद है कि एक रोल करने के बाद मैं निगेटिव रोल्स में टाइपकास्ट हो जाता हूं और अगर मैं एक पिता की भूमिका निभाता हूं, तो मैं उस उम्र में फंस सकता हूं। मैंने अपनी चिंताओं को टीम के साथ शेयर किया और मैं आभारी हूं कि उन्होंने मेरी परेशानी को समझा और मेरे फैसले को मान भी लिया।’

एक्टर ने आगे कहा, ‘प्रोडक्शन हाउस के साथ काम करने का मेरा अनुभव बहुत अच्छा रहा है और मैं उनके साथ काम करने को मिस करूंगा। ये रिश्ता क्या कहलाता है और अनुपमा ने मुझे बहुत कुछ दिया है और मुझे उम्मीद है कि मैं जल्द ही प्रोडक्शन टीम के साथ काम करूंगा।’ बता दें कि गौरव ‘क्यूं उत्थे दिल छोड़ आए’ और ‘रूप’ जैसे शोज का भी हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने इस साल अप्रैल में ‘अनुपमा’ में आशीष मेहरोत्रा की जगह ली थी।

गौरव शर्मा के बाद ये एक्टर निभाएगा तोशु का किरदार

मीडिया में खबर है कि मनीष नागदेव को नए तोशु के रोल में सेलेक्ट किया गया है, जो लीप के बाद गौरव शर्मा की जगह लेंगे। मनीष इससे पहले ‘बनूं मैं तेरी दुल्हन’ ‘संतान’, ‘सपना बाबुल का।।।बिदाई’, ‘हम लड़कियां’, ‘रहना है तेरी पलकों की छांव में’, ‘गीत’, ‘पवित्र रिश्ता’ जैसे शोज से जुड़े रहे हैं।