हिमेश रेशमिया की जीवनी, हिमेश रेशमिया की बायोग्राफी, हिमेश रेशमिया की फिल्में, हिमेश रेशमिया का करियर, हिमेश रेशमिया की शादी, Himesh Reshammiya Ki Jivani, Himesh Reshammiya Biography In Hindi, Himesh Reshammiya Films, Himesh Reshammiya Career, Himesh Reshammiya Shadi
हिमेश रेशमिया की जीवनी
आज हम आप को बॉलीवुड गायक संगीत निर्देशक, पार्श्व गायक और अभिनेता हिमेश रेशमियां के बारें में बताने जा रहे है जो एक भारतीय हैं. हिमेश रेशमिया का जन्म 23 जुलाई 1973 को गुजरात में हुआ था. उनके पिता जी का नाम विपिन रेशमियां है जबकि उनकी माँ का नाम मधु रेशमियां है. हिमेश के बड़े भाई की मौत एक एक्सीडेंट में हो गयी थी जब वह महज 11 वर्ष के थे, उन्होंने अपने पिता की इच्छा के चलते संगीत में अपना करियर बनाया.
पूरा नाम Born – हिमेश रेशमिया Himesh Reshammiya
उपनाम – हिमेश भाई, एचआर Himesh Bhai, H.R.
राष्ट्रीयता Nationality – भारतीय Indian
जन्म – 23 जुलाई 1973 (उम्र 47 वर्ष)
जन्मस्थान – मुंबई, महाराष्ट्र, भारत Mumbai, Maharashtra, India
शिक्षा Education – हिल ग्रेंज हाई स्कूल, मुंबई Hill Grange High School, Mumbai
शैक्षिक योग्यता educational qualification –
काम Occupation – भारतीय संगीत निर्देशक, गीतकार, संगीतकार, निर्माता, गायक, कहानी लेखक और फिल्म वितरक Indian music director, lyricist, composer, producer, singer, story writer and film distributor
शौक/अभिरुचि Hobby / interest – थिएटर करना Doing theater
Years Active – 1998 – Present
हिमेश रेशमिया की शिक्षा
बता दें कि हिमेश ने स्कूली पढ़ाई हिल ग्रंज स्कूल मुंबई से पूरी की. आपको बता दें कि हिमेश ने अपने करियर की शुरुआत महज 16 साल की उम्र में दूरदर्शन अहमदाबाद से कर दी थी.
हिमेश रेशमिया की शादी
वहीं बात करें हिमेश की शादी की तो उनकी शादी कोमल रेशमियां से हुई है. उसका एक बेटा भी है. जिसका नाम है स्वयं रेशमियां.
हिमेश रेशमिया का करियर
अगर बात करें हिमेश रेशमियां के करियर की तो उन्होंने अपने करियर की शुरूआत सलमान खान की फिल्म प्यार किया तो डरना क्या से की थी. यह फिल्म काफी हिट साबित हुई थी. इस फिल्म के बाद रेशमियां ने सलमान की कई फिल्मों में अपना संगीत दिया जो हमेश सुपरहिट रहा. हिमेश को बतौर संगीत निर्देशक सफलता फिल्म तेरे नाम से वर्ष 2003 में मिली थी.
सफल निर्देशन के बाद उन्होंने अपनी किस्मत गायकी में फिल्म आशिक बनाया आपने से आजमाई. इस फिल्म के गाने उस दौर में काफी हिट साबित हुए थे. साथ ही उन्हें इस फिल्म के बेहतरीन गानों के लिए फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ गायक के पुरुस्कार से भी नवाजा गया था. हिमेश हिंदी सिनेमा के पहले ऐसे गायक और संगीत निर्देशक हैं जिन्हें उनके पहले डेब्यू गाने के फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ नवोदित गायक के अवार्ड से नवाजा गया.
हिमेश ने बतौर गायक और संगीत निर्देशक हिंदी सिनेमा में कई हिट गाने गाये और बेहतरीन संगीत निर्देशन किया. संगीत निर्देशक बनने से पहले हिमेश ने अपने करियर की शुरुआत बतौर तेलेविस्जं निर्माता की, जिसके तहत उन्होंने कई सारे शोज़ का निर्माण किया.
हालांकि जिस तरह हिमेश का संगीत निर्देशन और गायकी का करियर हिंदी सिनेमा में सुपरहिट रहा, उस तरह उनका अभिनय करियर नहीं रहा. उन्होंने बतौर अभिनेता कई फिल्मों में काम किया, लेकिन उनकी एक भी फिल्म सिनेमाघरों में दर्शकों की कोई खास भीड़ नहीं जुटा सकी.
हिमेश का टीवी करियर
बड़े पर्दे के अलावा वह छोटे पर्दे पर भी सक्रिय हैं. वह टेलीविजन के कई सिंगिंग बेस्ड रियलिटी शोज़ में बतौर जज नजर आ चुके हैं. जिनमे सारेगामापा चेलेंज, म्यूजिक का महाक्षेत्र, सुर क्षेत्र आदि मुख्य है.
हिमेश रेशमिया से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें
1- ये सलमान खान के बहुत बड़े फैन हैं.
2- इनकी पसंदीदा फिल्म शाहरुख़ खान और काजोल की दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे है.
3- इन्हे नारंगी और काला रंग बहुत पसंद है.
4- इनकी पसंदीदा जगह स्वीज़रलैंड हैं.
5- इन्होने सलमान खान से प्रेरित होते हुए अपनी स्मोकिंग की आदत को छोड़ दिया.
6- इन्होने अपने म्यूजिक करियर की शुरुआत 1998 में फिल्म प्यार किया तो डरना क्या से की.
7- इन्होने अपने अलग गाना गाने के अंदाज़ से सबसे अधिक प्रसिद्धि पायी.
8- इन्होने एक ही साल में 36 हिट गाने कंपोज़ करने का रिकॉर्ड बनाया है.
9- इन्होने 16 वर्ष की आयु से ही टीवी प्रोडूसर और म्यूजिक डायरेक्टर के रूप में काम करना शुरू कर दिया था.
10- इन्हे पढ़ाई में ज्यादा रूचि नहीं थी, जिसके कारण इन्होने पढ़ाई छोड़ के म्यूजिक में अपने करियर को बनाने की ठान ली.
11- 2003 की सुपर हिट फ़िल्म तेरे नाम में इनके संगीत को बॉलीवुड एल्बम की सबसे अच्छी बिक्री के रूप में माना जाता है.
12- इन्होने दो शादियां की है, इनकी पहली शादी कोमल से 1995 में हुई, उस समय ये मात्र 21 वर्ष के थे और 2017 में इन्होने कोमल से अलग हो कर सोनिआ कपूर से 2018 में शादी की.
13- कोमल और इनका एक बेटा भी है, जिसका नाम स्वयं है.
14- इन्होने कई म्यूजिक रियलिटी शो भी जज किये हैं जैसे: स रे ग म प, आदि.
15- इन्होने खुद में काफी बदलाव किये हैं, जिसके पीछे निर्देशक प्रशांत चड्ढा हैं.
16- जब ये 11 वर्ष के थे तब इनके बड़े भाई की मृत्यु एक्सीडेंट के दौरान हो गयी थी.
17- हिमेश 2006 में लंदन के प्रसिद्ध वेम्बली स्टेडियम में प्रदर्शन करने वाले जीने चुने भारतीयों में से हैं.
18- इन्हे 2005 में बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर के लिए फिल्मफेयर अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चूका है.
19- एक बार इन्होने कहा था कि मुकेश, नुसरत फतेह अली खान और आर.डी.बर्मन की गायन की एक नाक शैली थी, लेकिन उनके जैसे कई हिट फिल्मों का निर्माण नहीं किया, जिसके बाद आशा भोसले ने कहा कि वह हिमेश के थप्पड़ मारना चाहती हैं.
20- एक बार सोनू निगम ने खुद को हिमेश के साथ तुलना करने पर खुद की बेइज्जती बताई, जिसके बाद इन्हे काफी बुरा लगा था.
ये भी पढ़े –
- अमिताभ बच्चन की जीवनी, अमिताभ बच्चन की बायोग्राफी, अमिताभ की फिल्में, अमिताभ की शादी, अमिताभ का राजनीतिक करियर, Amitabh Bachchan Ki Jivani
- रेखा की जीवनी , रेखा की बायोग्राफी, रेखा की फिल्में, रेखा का करियर, रेखा की शादी, Rekha Ki Jivani, Rekha Biography In Hindi, Rekha Films, Rekha Career
- संजय दत्त की जीवनी, संजय दत्त की बायोग्राफी, संजय दत्त का करियर, संजय दत्त की शादी, संजय दत्त की फिल्में, Sanjay Dutt Ki Jivani, Sanjay Dutt Biography In Hindi
- ए आर रहमान की जीवनी, ए आर रहमान की बायोग्राफी, ए आर रहमान के गानें, ए आर रहमान का करियर, ए आर रहमान की शादी, A.R. Rahman Ki Jivani
- ऋतिक रोशन की जीवनी, ऋतिक रोशन की बायोग्राफी, ऋतिक रोशन की फिल्में, ऋतिक रोशन का करियर, ऋतिक रोशन की शादी, Hrithik Roshan Ki Jivani
- शिल्पा शेट्टी की जीवनी, शिल्पा शेट्टी की बायोग्राफी, शिल्पा शेट्टी की फिल्में, शिल्पा शेट्टी का करियर, शिल्पा शेट्टी शादी, Shilpa Shetty Ki Jivani, Shilpa Shetty Biography In Hindi
- सनी लियोन की जीवनी, सनी लियोन की बायोग्राफी, सनी लियोन की फिल्में, सनी लियोन का करियर, सनी लियोन की शादी, Sunny Leone Ki Jivani, Sunny Leone Biography In Hindi
- जॉनी सिन्स की जीवनी, जॉनी सिन्स की बायोग्राफी, जॉनी सिंस की जीवनी, जॉनी सिन्स का करियर, जॉनी सिन्स से जुड़ी दिलचस्प बातें, Johnny Sins Ki Jivani, Johnny Sins Biography In Hindi
- नोरा फतेही की जीवनी, नोरा फतेही की बायोग्राफी, नोरा फतेही का असली नाम, नोरा फतेही के फिल्मों की लिस्ट, Nora Fatehi Ki Jivani, Nora Fatehi Biography In Hindi
- मलाइका अरोड़ा की जीवनी, मलाइका अरोड़ा की बायोग्राफी, मलाइका अरोड़ा का करियर, मलाइका अरोड़ा की फिल्में, Malaika Arora Ki Jivani, Malaika Arora Biography In Hindi
- अमरीश पुरी जीवनी, अमरीश पुरी की बायोग्राफी, अमरीश पुरी का करियर, अमरीश पुरी की फिल्में, Amrish Puri Ki Jivani, Amrish Puri Biography In Hindi
- अभिषेक बच्चन, अभिषेक, अभिषेक बच्चन की जीवनी, अभिषेक बच्चन की पहली फिल्म, अभिषेक बच्चन की उम्र, अभिषेक बच्चन की बेटी, Abhishek, Abhishek Bachchan Biography
- मनोज बाजपेयी की जीवनी, मनोज बाजपेयी की बायोग्राफी, मनोज बाजपेयी के फिल्मों की लिस्ट, मनोज बाजपेयी का निजी जीवन, Manoj Bajpayee Ki Jivani, Manoj Bajpayee Biography In Hindi
- करीना कपूर जीवनी, करीना कपूर की उम्र, करीना कपूर की फिल्में, करीना कपूर की अपकमिंग फिल्म, करीना कपूर फैमिली, Kareena Kapoor Ki Jivani, Kareena Kapoor Biography In Hindi
- ड्वेन जॉनसन की जीवनी, ड्वेन जॉनसन की बायोग्राफी, ड्वेन जॉनसन के वीडियो गेमस, ड्वेन जॉनसन का करियर, Dwayne Johnson Ki Jivani, Dwayne Johnson Biography In Hindi
- विल स्मिथ की जीवनी, विल स्मिथ की बायोग्राफी, विल स्मिथ का करियर, विल स्मिथ के रैप, विल स्मिथ के फिल्मों की लिस्ट, Will Smith Ki Jivani, Will Smith Biography In Hindi
- पंकज त्रिपाठी की जीवनी, पंकज त्रिपाठी की बायोग्राफी, पंकज त्रिपाठी की उम्र, पंकज त्रिपाठी का करियर, Pankaj Tripathi Ki Jivani, Pankaj Tripathi Biography In Hindi
- चिरंजीवी की जीवनी, चिरंजीवी की बायोग्राफी, चिरंजीवी का करियर, चिरंजीवी के पुरस्कार, चिरंजीवी का विवाह, Chiranjeevi Ki Jivani, Chiranjeevi Biography In Hindi, Chiranjeevi Career
- मामूट्टी की जीवनी, मामूट्टी की बायोग्राफी, मामूट्टी का करियर, मामूट्टी की शिक्षा, मामूट्टी के पुरस्कार, Mammootty Ki Jivani, Mammootty Biography In Hindi, Mammootty Career
- टॉम क्रूज़ की जीवनी, टॉम क्रूज़ की बायोग्राफी, टॉम क्रूज़ का करियर, टॉम क्रूज़ की उपलब्धियां, टॉम क्रूज़ के पुरस्कार, Tom Cruise Ki Jivani, Tom Cruise Biography In Hindi, Tom Cruise Career
- सोनू सूद की जीवनी, सोनू सूद की बायोग्राफी, सोनू सूद फिल्मी करियर, सोनू सूद की फिल्में, सोनू सूद के पुरस्कार, सोनू सूद की उम्र, Sonu Sood Ki Jivani, Sonu Sood Biography In Hindi