Bigg Boss 18 – कलर्स का सबसे बड़ा रियलिटी शो बिग बॉस का सीजन 18 जल्द ही शुरु होने वाला है. मेकर्स बिग बॉस 18 पर तेजी से काम कर रहे हैं और अब तक कई टीवी स्टार्स, बॉलीवुड स्टार्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को अप्रोच कर चुके हैं। इसी बीच शो Bigg Boss 18 को लेकर एक बड़ी खबर भी सामने आ रही है कि इस बार शो में पुराने कंटेस्टेंट की भी वापसी होगी, और इस सीजन में फैंस को एक या दो नहीं बल्कि 7 पुराने कंटेस्टेंट के गेम को दोबारा देखने का मौका मिलेगा। ये 7 सेलेब्स एक्स कंटेस्टेंट्स पहले हफ्ते से ही शो में घरवालों की मुश्किलों को बढ़ाते हुए दिखाई देंगे। तो चलिए आपको बताते हैं कि वो 7 एक्स कंटेस्टेंट्स कौन होंगे जो इस बार बिगबॉस 18 में तड़का लगाएंगे।

Table of Contents

कौन हैं वो 7 एक्स कंटेस्टेंट्स?

गौहर खान (Gauahar Khan) – बिग बॉस 18 में आने वाले एक्स कंटेस्टेंट्स में सबसे पहला नाम गौहर खान का है. गौहर बिग बॉस की सबसे पॉपुलर फीमेल कंटेस्टेंट्स में से एक हैं। गौहर बिग बॉस 7 में विनर रह चुकी हैं और इसके अलावा वे बिग बॉस के सीजन 14 में सीनियर बनकर आ चुकी हैं। अब फैंस एक बार फिर एक्ट्रेस को शो में देखने के लिए बेकरार हैं।

मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) – गौहर खान के बाद दूसरा नाम मुनव्वर फारूकी का है, जो बिग बॉस 17 के विनर थे। हाल ही में लॉफ्टर शेफ ऑफ इंडिया के मंच पर मुनव्वर ने बातों ही बातों में हिंट दिया था कि वो बिग बॉस 18 में नजर आएंगे। इसके बाद से उनका नाम कंफर्म माना जा रहा है।

अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) – तीसरा नाम अभिषेक कुमार का है जो कि बिग बॉस के पॉपुलर कंटेस्टेंट्स में से एक हैं। अभिषेक बिग बॉस 17 में रनरअप रहे थे और इन दिनों वह खतरों के खिलाड़ी शो में नजर आ रहे हैं। अगर अभिषेक बिग बॉस 18 में आते हैं, तो इस सीजन की टीआरपी एक बार फिर आसमान छुएगी।

उर्फी जावेद (Urfi Javed) – चौथा नाम उर्फी जावेद का है जो कि बिग बॉस OTT के पहले सीजन में नजर आई थीं। वैसे तो उर्फी शो के पहले हफ्ते में ही निकल गई थीं, लेकिन उन्हें पॉपुलैरिटी खूब मिली। उनके इसी पॉपुलैरिटी के चलते बिगबॉस के मेकर्स एक बार फिर से उर्फी जावेद को शो में लाने की कोशिश कर रहे हैं।

एल्विश यादव (Elvish Yadav) – पांचवां नाम एल्विश यादव का है। एल्विश बिग बॉस OTT 2 के विनर हैं। मेकर्स ने एल्विश यादव को भी शो में आने के लिए अप्रोच किया है। अगर वो शो में आते हैं तो अपने वन लाइनर्स से शो में आग लगा देंगे।

मनीषा रानी (Manisha Rani) – मनीषा रानी भी बिग बॉस OTT 2 की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं, इस शो नें मनीषा को स्टार बना दिया है। मनीषा ने इस शो में धमाल मचा दिया था जिसके चलते मेकर्स एक बार फिर शो में मनीषा को लाने की कोशिश कर रहे हैं। अगर मनीषा फिर से बिग बॉस में आती हैं तो एक बार फिर दर्शकों को एंटरटेनमेंट का फुल डोज मिलेगा।

अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) – सातवां और आखिरी नाम अंकिता लोखंडे का है. अंकिता इन दिनों मास्टर शेफ की शूटिंग में बिजी हैं। अंकिता बिग बॉस 17 में काफी ट्रोल हुई थीं। अगर मेकर्स एक बार फिर अंकिता को लेकर आते हैं, तो इसका फायदा शो की TRP को मिल सकता है।

जल्द रिलीज होगा पहला प्रोमो

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान ने पिछले हफ्ते ही बिग बॉस 18 का प्रोमो शूट किया है। उम्मीद की जा रही है कि अगले हफ्ते तक मेकर्स प्रोमो जारी करते हुए शो के प्रीमियर की डेट अनाउंस कर देंगे। बताया जा रहा है कि बिग बॉस 18 अक्टूबर महीने के पहले वीकेंड में शुरू हो जाएगा। खबर है कि इस बार सलमान खान के साथ अब्दु रोजिक भी बिग बॉस 18 को होस्ट करते नजर आ सकते हैं। यानी फैंस बड़े भाईजान और छोटे भाईजान को साथ देखेंगे।