Ghoonghat by Ismat Chughtai

घूंघट हिंदी कहानी, Ghoonghat Hindi Kahani, इस्मत चुग़ताई की कहानी घूंघट, Ismat Chughtai Ki Kahani Ghoonghat, घूंघट हिंदी स्टोरी, घूंघट इस्मत चुग़ताई, Ghoonghat Story, Ghoonghat Ismat Chughtai Hindi Story, Ghoonghat By Ismat Chughtai, घूंघट कहानी, Ghoonghat Kahani

घूंघट हिंदी कहानी, Ghoonghat Hindi Kahani, इस्मत चुग़ताई की कहानी घूंघट, Ismat Chughtai Ki Kahani Ghoonghat, घूंघट हिंदी स्टोरी, घूंघट इस्मत चुग़ताई, Ghoonghat Story, Ghoonghat Ismat Chughtai Hindi Story, Ghoonghat By Ismat Chughtai, घूंघट कहानी, Ghoonghat Kahani

इस्मत चुग़ताई की कहानी घूंघट, Ismat Chughtai Ki Kahani Ghoonghat
सफ़ेद चांदनी बिछे तख़्त पर बगुले के परों से ज़्यादा सफ़ेद बालों वाली दादी बिलकुल संगमरमर का भद्दा सा ढेर मालूम होती थीं। जैसे उनके जिस्म में ख़ून की एक बूँद ना हो। उनकी हल्की सुरमई आँखों की पुतलीयों तक पर सफ़ेदी रींग आई थी और जब वो अपनी बे नूर आँखें खोलतीं तो ऐसा मालूम होता, सब रौज़न बंद हैं। खिड़कियाँ दबीज़ पर्दों के पीछे सहमी छिपी बैठी हैं। उन्हें देखकर आँखें चौंधियाने लगती थीं जैसे इर्द-गिर्द पिसी हुई चांदी का ग़ुबार मुअल्लक़ हो। सफ़ेद चिनगारियां सी फूट रही हों। उनके चेहरे पर पाकीज़गी और दोशीज़गी का नूर था। अस्सी बरस की इस कुँवारी को कभी किसी मर्द ने हाथ नहीं लगाया था।

जब वो तेराह चौदह बरस की थी तो बिलकुल फूलों का गुच्छा लगती थीं। कमर से नीचे झूलते हुए सुनहरी बाल और मैदा शहाब रंगत। शबाब ज़माने की गर्दिश ने चूस लिया सिर्फ़ मैदा रह गया है। उनके हुस्न का ऐसा शोहरा था कि अम्मां बावा की नींदें हराम हो गई थीं। डरते थे कहीं उन्हें जिन्नात ना उड़ा के लिए जाएं क्योंकि वो इस धरती की मख़लूक़ नहीं लगती थीं।

फिर उनकी मंगनी हमारी अम्मां के मामूं से हो गई। जितनी दुल्हन गोरी थी उतने ही दूल्हा मियां स्याह भट्ट थे। रंगत को छोड़कर हुस्न-ओ-मर्दानगी का नमूना थे क्या डसी हुई फटारा आँखें, तलवार की धार जैसी खड़ी नाक और मोतीयों को मांद करने वाले दाँत मगर अपनी रंगत की स्याही से बे तरह चिड़ते थे।

जब मंगनी हुई तो सबने ख़ूब छेड़ा, “हाय दूल्हा हाथ लगाएगा तो दुल्हन मैली हो जाएगी।”
“चांद को जानो गरहन लग जाएगा।”
काले मियां उस वक़्त सतरह बरस के ख़ुद-सर बिगड़े दिल बिछड़े थे। उन पर दुल्हन के हुस्न की कुछ ऐसी हैबत तारी हुई कि रात ही रात जोधपुर अपने नाना के हाँ भाग गए। दबी ज़बान से अपने हम उम्रों से कहा, “मैं शादी नहीं करूँगा” ये वो ज़माना था जब चूँ चरा करने वालों को जूते से दरुस्त कर लिया जाता था। एक दफ़ा मंगनी हो जाएगी तो फिर तोड़ने की मजाल नहीं थी। नाकें कट जाने का ख़द्शा होता था।

और फिर दुल्हन में ऐब क्या था? यही कि वो बे-इंतेहा हसीन थी। दुनिया हुस्न की दीवानी है और आप हुस्न से नालां, बद मज़ाक़ी की हद।
“वो मग़रूर है,” दबी ज़बान से कहा।
“कैसे मालूम हुआ?”
जब कि कोई सबूत नहीं मगर हुस्न ज़ाहिर है मग़रूर होता है और काले मियां किसी का ग़ुरूर झेल जाएं ये ना-मुमकिन। नाक पर मक्खी बिठाने के रवादार ना थे।
बहुत समझाया कि मियां वो तुम्हारे निकाह में आने के बाद तुम्हारी मिल्कियत होगी। तुम्हारे हुक्म से दिन को रात और रात को दिन कहेगी। जिधर बिठाओगे बैठेगी, उठाओगे उट्ठेगी।

कुछ जूते भी पड़े और आख़िर-ए-कार काले मियां को पकड़ बुलाया गया और शादी कर दी गई।
डोमनियों ने कोई गीत गा दिया। कुछ गोरी दुल्हन और काले दूल्हा का। इस पर काले मियां फनफना उठे। ऊपर से किसी ने चुभता हुआ एक सहरा पढ़ दिया। फिर तो बिलकुल ही अलिफ़ हो गए। मगर किसी ने उनके तंतना को संजीदगी से ना लिया। मज़ाक़ ही समझे रहे और छेड़ते रहे।
दूल्हा मियां शमशीर-ए-बरहना बने जब दुल्हन के कमरे में पहुंचे तो लाल लाल चमकदार फूलों में उलझी सुलझी दुल्हन देखकर पसीने छूट गए। उसके सफ़ेद रेशमी हाथ देखकर ख़ून सवार हो गया। जी चाहा अपनी स्याही इस सफ़ेदी में ऐसी घोट डालें कि इम्तियाज़ ही ख़त्म हो जाए।

काँपते हाथों से घूँघट उठाने लगे तो वो दुल्हन बिलकुल औंधी हो गई।
“अच्छा तुम ख़ुद ही घूँघट उठा दो।”
दुल्हन और नीचे झुक गई।
“हम कहते हैं। घूँघट उठाओ,” डपट कर बोले।
दुल्हन बिलकुल गेंद बन गई।
“अच्छा जी इतना ग़रूर!” दूल्हे ने जूते उतार कर बग़ल में दबाए और पाइंबाग़ वाली खिड़की से कूद कर सीधे स्टेशन, फिर जोधपुर।
इस ज़माने में तलाक़ वलाक का फ़ैशन नहीं चला था। शादी हो जाती थी। तो बस हो ही जाती थी। काले मियां सात बरस घर से ग़ायब रहे। दुल्हन ससुराल और मीका के दरमयान मुअल्लक़ रहीं। माँ को रुपया पैसा भेजते रहे। घर की औरतों को पता था कि दुल्हन अन छुई रह गई। होते होते मर्दों तक बात पहुंची। काले मियां से पूछ गछ की गई।

“वो मग़रूर है।”
“कैसे मालूम?”
“हमने कहा घूंगट उठाओ, नहीं सुना।”
“अजब गाऊदी हो, अमां कहीं दुल्हन ख़ुद घूंगट उठाती है। तुमने उठाया होता।”
“हरगिज़ नहीं, मैंने क़सम खाई है। वो ख़ुद घूँघट नहीं उठाएगी तो चूल्हे में जाये।”
“अमां अजब नामर्द हो। दुल्हन से घूँघट उठाने को कहते हो। फिर कहोगे वो आगे भी पेश-क़दमी करे अजी लाहौल वलाक़ुव्वा।”
गोरी बी के माँ बाप इकलौती बेटी के ग़म में घुनने लगे। बच्ची में क्या ऐब था कि दूल्हे ने हाथ ना लगाया। ऐसा अंधेर तो ना देखा, ना सुना।
काले मियां ने अपनी मर्दानगी के सबूत में रंडी बाज़ी, लौंडे बाज़ी, मुर्ग़बाज़ी, कबूतरबाज़ी ग़रज़ कोई बाज़ी ना छोड़ी और गोरी बी घूँघट में सुलगती रहीं।

नानी अम्मां की हालत ख़राब हुई तो सात बरस बाद काले मियां घर लौटे इस मौक़ा को ग़नीमत समझ कर फिर बीवी से उनका मिलाप कराने की कोशिश की गई। फिर से गोरी बी दुल्हन बनाई गईं। मगर काले मियां ने कह दिया, “अपनी माँ की क़सम खा चुका हूँ घूँघट मैं नहीं उठाऊँगा।”

सबने गोरी बी को समझाया, “देखो बनू सारी उम्र का भुगतान है। शर्म-ओ-हया को रखो ताक़ में और जी कड़ा कर के तुम आप ही घूंगट उठा देना। इस में कुछ बे-शरमी नहीं वो तुम्हारा शौहर है। ख़ुदा-ए-मजाज़ी है। उसकी फ़रमांबर्दारी तुम्हारा फ़र्ज़ है। तुम्हारी निजात उस का हुक्म मानने ही में है।”

“फिर से दुल्हन सजी, सेज सजाई पुलाव ज़र्दा पका और दूल्हा मियां दुल्हन के कमरे में धकेले गए। गोरी बी अब इक्कीस बरस की नौख़ेज़ हसीना थीं। अंग अंग से जवानी फूट रही थी। आँखें बोझल थीं। साँसें भरी थीं। सात बरस उन्होंने इसी घड़ी के ख़ाब देखकर गुज़ारे थे। कमसिन लड़कियों ने बीसियों राज़ बताकर दिल को धड़कना सिखा दिया था। दुल्हन के हिना आलूदा हाथ पैर देखकर काले मियां के सर पर जिन मंडलाने लगे। उनके सामने उनकी दुल्हन रखी थी। चौदह बरस की कच्ची कली नहीं एक मुकम्मल गुलदस्ता। राल टपकने लगी। आज ज़रूर दिन और रात को मिलकर सर्मगीं शाम का समां बंधेगा। उनका तजर्बेकार जिस्म शिकारी चीते की तरह मुँह-ज़ोर हो रहा था। उन्होंने अब तक दुल्हन की सूरत नहीं देखी थी। बदकारियों में भी इस रस-भरी दुल्हन का तसव्वुर दिल पर आरे चलाता रहा था।

“घूंगट उठाओ,” उन्होंने लरज़ती हुई आवाज़ में हुक्म दिया।
दुल्हन की छंगुली भी ना हिली।
“घूंगट उठाओ,” उन्होंने बड़ी लजाजत से रोनी आवाज़ में कहा।
सुकूत तारी है…
“अगर मेरा हुक्म नहीं मानोगी तो फिर मुँह नहीं दिखाऊँगा।”
दुल्हन टस से मस ना हुई।
काले मियां ने घूंसा मार कर खिड़की खोली और पाइंबाग़ में कूद गए।
इस रात के गए वो फिर वापिस ना लौटे।

अन छूई गोरी बी तीस साल तक उनका इंतेज़ार करती रहीं। सब मर खप गए। एक बूढ़ी ख़ाला के साथ फ़तह पुर सीकरी में रहती थीं कि सुनावनी आई दूल्हा आए हैं।
दूल्हा मियां मोरियों में लोट पीट कर अमराज़ का पुलंदा बने आख़िरी दम वतन लौटे। दम तूरने से पहले उन्होंने इल्तिजा की कि गोरी बी से कहो आ जाओ कि दम निकल जाये।

गोरी बी खंबे से माथा टिकाए खड़ी रहीं। फिर उन्होंने संदूक़ खोल कर अपना तार-तार शहाना जोड़ा निकाला। आधे सफ़ेद सर में सुहाग का तेल डाला और घूंगट सँभालती लब-ए-दम मरीज़ के सिरहाने पहुंचीं।
“घूंगट उठाओ,” काले मियां ने नज़’अ के आलम में सिसकी भरी।
गोरी बी के लरज़ते हुए हाथ घूंगट तक उठे और नीचे गिर गए।
काले मियां दम तोड़ चुके थे।
उन्होंने वहीं उकड़ूं बैठ कर पलंग के पाए पर चूड़ियां तोड़ीं और घूंगट की बजाय सर पर रंडापे का सफ़ेद दुपट्टा खींच लिया।

घूंघट हिंदी कहानी, Ghoonghat Hindi Kahani, इस्मत चुग़ताई की कहानी घूंघट, Ismat Chughtai Ki Kahani Ghoonghat, घूंघट हिंदी स्टोरी, घूंघट इस्मत चुग़ताई, Ghoonghat Story, Ghoonghat Ismat Chughtai Hindi Story, Ghoonghat By Ismat Chughtai, घूंघट कहानी, Ghoonghat Kahani

ये भी पढ़े –

बेवकूफ शेर की कहानी, लायन स्टोरी, लायन की कहानी, शेर की कहानी इन हिंदी, Lion Story in Hindi, Sher Ki Kahani, Lion Story for Kids in Hindi, Lion Ki Kahani

घमंडी गुलाब, Ghamandi Gulab, घमंडी गुलाब की कहानी, Ghamandi Gulab Ki Kahani, the Proud Rose Story in Hindi, गुलाब का घमंड, Gulab Ka Ghamand

गड़ा खजाना, Gada Khajana, Gada Dhan Story in Hindi, the Hidden Treasure Story in Hindi, एक बूढ़ा किसान और उसके तीन बेटे, खेत का खजाना

हिंदी कहानी गरीब आदमी और अमीर आदमी, Ameer Aadmi Aur Gareeb Aadmi, Hindi Short Story Poor Man and Rich Man, Rich and Poor Story in Hindi, Rich and Poor

जिंकोविट टैबलेट, Zincovit Tablet Uses in Hindi, ज़िन्कोविट सिरप, Zincovit Syrup Uses in Hindi, जिंकोविट टैबलेट के फायदे

आंख क्यों फड़कती है, आंख का फड़कना कैसे रोके, आंख का फड़कना शुभ होता है या अशुभ, Left Eye Fadakna, Dayi Aankh Phadakna for Female in Hindi

मोटापा कम करने के लिए डाइट चार्ट, वजन घटाने के लिए डाइट चार्ट, बाबा रामदेव वेट लॉस डाइट चार्ट इन हिंदी, वेट लॉस डाइट चार्ट

ज्यादा नींद आने के कारण और उपाय, Jyada Nind Kyon Aati Hai, Jyada Neend Aane Ka Karan, ज्यादा नींद आने की वजह, Jyada Neend Aane Ka Reason

बच्चों के नये नाम की लिस्ट , बेबी नाम लिस्ट, बच्चों के नाम की लिस्ट, हिंदी नाम लिस्ट, बच्चों के प्रभावशाली नाम , हिन्दू बेबी नाम, हिन्दू नाम लिस्ट, नई लेटेस्ट नाम